राजनांदगांव। थाना बसंतपुर पुलिस को लूट के प्रकरण में बड़ी सफलता हाथ लगी है। लूट के एक आरोपी को घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से लूट की गई नगदी राशि और घटना में प्रयुक्त गमछा में बंधा पत्थर भी बरामद किया गया।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी सौरभ दास मानिकपुरी (27 वर्ष, निवासी चौखडियापारा, थाना बसंतपुर, जिला राजनांदगांव) आदतन अपराधी है और उसके विरुद्ध पहले से कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। घटना में उसके साथी देवा यदु भी शामिल थे, जिसकी तलाश पुलिस सक्रिय रूप से कर रही है।
मामले का संक्षिप्त विवरण:
प्रार्थी की रिपोर्ट के अनुसार, दिनांक 18 जनवरी 2026 को दोपहर लगभग 1 बजे वह अपने साथी के साथ स्कूटी CG 24 J 1299 से मोहारा शराब भट्टी गया था। तभी दो अज्ञात व्यक्ति हाथ-मुक्कों और गमछे में बंधे पत्थर से हमला कर 3200 रुपये नगद और अन्य दस्तावेज लूटकर फरार हो गए।
प्रकरण संख्या: 36/2026, धारा 296, 115(2), 351(2), 309(2), 3(5) भारतीय दंड संहिता।
घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक और नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने आरोपी सौरभ दास मानिकपुरी को हिरासत में लिया, जिसने घटना को स्वीकार किया।
बरामदगी: आरोपी के कब्जे से 500 रुपये नगद और गमछे में बंधा पत्थर बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।
आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड: सौरभ दास मानिकपुरी के खिलाफ थाना बसंतपुर में पहले से कई अपराध दर्ज हैं, जिनमें भादवि और आर्म्स एक्ट के तहत मामले शामिल हैं।
सराहनीय भूमिका: इस कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, सउनि गोवर्धन देशमुख, प्र.आर. दीपक जायसवाल, म.प्र.आर. सीमा जैन, आरक्षक राजेश्वर बंदेश्वर, आशीष मानिकपुरी और प्रवीण मेश्राम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
थाना बसंतपुर पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी देवा यदु की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।



