छत्तीसगढ़ में मौसम शुष्क बना हुआ है और अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. आगामी तीन दिनों में तापमान में 1–2 डिग्री सेल्सियस की हल्की गिरावट के बाद फिर बढ़ोतरी के आसार हैं. रायपुर और दुर्ग संभाग के कुछ इलाकों में शीत लहर का असर देखा गया है.
छत्तीसगढ़ में फिलहाल मौसम का मिजाज शुष्क बना हुआ है. अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, हालांकि इसके बाद आगामी तीन दिनों तक तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, इस गिरावट के बाद फिर से तापमान में बढ़ोतरी होने के आसार हैं. रायपुर और दुर्ग संभाग के कुछ इलाकों में शीत लहर का असर देखा गया है, जिससे सुबह-शाम ठंड का एहसास बढ़ गया है.
मौसम का ताजा हाल
प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहा. रायपुर और दुर्ग संभाग के एक-दो पॉकेट में शीत लहर चली, जिससे ठंड में इजाफा हुआ. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस जगदलपुर में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया.
तापमान का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान लगभग स्थिर बना रहेगा. इसके बाद अगले तीन दिनों तक तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की हल्की गिरावट संभव है. इसके पश्चात तापमान में पुनः बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
सिनोप्टिक सिस्टम की स्थिति
दक्षिणी पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्र में चक्रवाती परिसंचरण के रूप में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ अब उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से लगभग 3.1 किमी ऊपर स्थित है. वहीं मध्य और ऊपरी क्षोभमंडल में पछुआ हवाओं की द्रोणिका, जिसका अक्ष 5.8 किमी ऊंचाई पर है, लगभग 68° पूर्व देशांतर के साथ 28° उत्तर अक्षांश की ओर बढ़ रही है. उपोष्णकटिबंधीय पश्चिमी जेट स्ट्रीम उत्तर-पूर्व भारत के ऊपर औसत समुद्र तल से 12.6 किमी की ऊंचाई पर लगभग 135 नॉट की रफ्तार से बह रही है.
आज के लिए मौसम पूर्वानुमान
प्रदेश में आज भी मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. फिलहाल किसी प्रकार की वर्षा की संभावना नहीं जताई गई है. मौसम विभाग ने आज के लिए किसी भी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की है.
आगामी दिनों का दृष्टिकोण
दो दिनों के बाद भी प्रदेश में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. तापमान में उतार-चढ़ाव के बावजूद मौसम साफ रहने के संकेत हैं.
रायपुर शहर का स्थानीय पूर्वानुमान
रायपुर शहर में 19 जनवरी को सुबह के समय धुंध छाए रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान लगभग 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
अन्य जिलों का हाल
राजनांदगांव जिला
न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस
अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस



