Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON जीवन में परिस्थितियॉ कितनी भी प्रतिकूल हो, एक खिलाड़ी कभी हार नहीं...

जीवन में परिस्थितियॉ कितनी भी प्रतिकूल हो, एक खिलाड़ी कभी हार नहीं मानता : मधुसूदन

5
0

राजनांदगांव। संस्कारधानी में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कराते चैम्पियनशिप का देर शाम कमलादेवी राठी महाविद्यालय राजनांदगॉव में सफल आयोजन सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में प्रदेश के विभिन्न जिलों के 365 खिलाड़ियों ने भाग लेकर कराते के खेल में काता एवं कुमिते(फाईट) विधा में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आयोजन में सर्वाधिक पदकों के साथ दुर्ग जिला ओव्हरऑल चैम्पियन रहा, राजनांदगॉव जिला रनर अप रहा, जबकि रायपुर जिले के खिलाड़ियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

आयोजन में राजनांदगॉव महापौर मधुसूदन यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, अध्यक्षता नीलू शर्मा अध्यक्ष छ.ग. टूरिज्म बोर्ड एवं अध्यक्ष राजनांदगांव जिला कराते संघ ने की, विशेष अतिथिगण के रूप में छ.ग. कराते संघ के सचिव अमल तालुकदार, कोषाध्यक्ष डी. रमेश, वरिष्ठ कराते प्रशिक्षकगण कमल पूजन एवं जी0 अमर उपस्थित रहे। आयोजन समिति की ओर से वरिष्ठ कराते प्रशिक्षक एवं जिला कराते संघ राज0 के सचिव शिहान मुरली सिंह भारद्वाज, अंतर्राष्ट्रीय कराते खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक अंबर सिंह भारद्वाज, कोषाध्यक्ष दुर्गेश त्रिवेदी, सहसचिव सतीश पद्म मंच पर उपस्थित रहे। निर्णायकगण एवं समिति सदस्यों में अकादमी ऑफ मार्शल आर्ट्स स्कूल कस्तूरबा महिला मंडल के प्रशिक्षक एवं सीनियर खिलाड़ी जयप्रकाश साहू, मोनिका पाढ़ी, लोकिता साहू, करण साहू, दुर्गेश साहू, तरुण साहू ,जयदीप सिन्हा, भास्कर साहू, लोचन साहू, पुरविल साहू, सुधा साहू, ओम नेहा सिन्हा, अन्नपूर्णा साहू, मानिक वर्मा एवं अन्य उपस्थित रहे। आयोजक मंडल द्वारा गणमान्य अतिथिगण के स्वागत पश्चात् महापौर मधुसूदन यादव के करकमलों से दीप प्रज्जवलित करवाकर समापन समारोह का शुभारंभ किया गया। आयोजन में मुरली सिंह भारद्वाज द्वारा स्वागत अभिभाषण के बाद टूर्नामेन्ट के आयोजन के बारे में जानकारी दी गई। विरिष्ठ प्रशिक्षक कमल पूजन द्वारा खिलाड़ियों को अपने भाषण से प्रोत्साहित किया गया । शिहान अमल तालुकदार ने अपने वक्तव्य में छ.ग. प्रदेश में कराते के खेल के भूत, भविष्य एवं वर्तमान परिदृश के बारे में अवगत कराया।

नीलू शर्मा का अभिभाषण

आयोजन की अध्यक्षता कर रहे नीलू शर्मा, अध्यक्ष छ.ग. टूरिज्म बोर्ड एवं राजनांदगांव जिला कराते संघ राजनांदगॉव ने बच्चों के लिये जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ सेल्फ डिफंेस की कला को आवश्यक बताया और कराते को आत्मरक्षा को उत्तम माध्यम बताया। उन्होंने यह भी कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य होेंगे, आप सभी मजबूत होंगे तो देशहित में, राष्ट्रहित में बेहतर कार्य करेंगे, ऐसी मैं कामना करता हॅू।

मुख्य अतिथि महापौर मधुसूदन का अभिभाषण

मुख्य अतिथि महापौर मधुसूदन यादव ने अपने उद्बोधन में कहा की जीवन में परिस्थितियॉ कितनी ही प्रतिकूल क्यों ना हो किन्तु एक खिलाड़ी कभी हार नहीं मानता, वो आखिरी सॉस तक लड़ने और जीतने का ही प्रयास करता है । ऐसा ही जज्बा मुझे आप सब बच्चों में दिखाई देता है, जिसके लिये मैं आप सब प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों को, विशेषकर यहॉ के कराते प्रशिक्षक मुरली सिंह भारद्वाज, कमल पूजन एवं अंबर सिंह भारद्वाज को बधाई एवं शुभकामनाएॅ देता हूूॅ जो विगत कई वर्षो से कराते के खेल को आगे बढ़ाने का कार्य करते रहे हैं और संस्कारधानी की कई खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तलाशने एवं तराशने का कार्य करते रहे हैं।