नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने साल 2026 के लिए डिप्टी मैनेजर (टेक्निकल) पद पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 40 पदों को भरा जाएगा. यह भर्ती केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाली एक स्थायी नौकरी है, जिसमें चयनित उम्मीदवारों को देशभर में NHAI के प्रोजेक्ट्स पर काम करने का अवसर मिलेगा.
यह पद सिविल इंजीनियरिंग क्षेत्र से जुड़े उम्मीदवारों के लिए है और इसमें आकर्षक वेतन व सरकारी सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी.
इस भर्ती के अंतर्गत पद का नाम डिप्टी मैनेजर (टेक्निकल) रखा गया है.चयनित उम्मीदवारों को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के विभिन्न प्रोजेक्ट्स और कार्यालयों में तैनाती दी जाएगी.यह केंद्र सरकार के अधीन एक प्रतिष्ठित पद है, जिसमें नौकरी की सुरक्षा और करियर ग्रोथ की अच्छी संभावनाएं मौजूद हैं.
इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है.इसके साथ ही उम्मीदवार का GATE 2025 स्कोर वैध होना चाहिए.
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र 30 वर्ष तय की गई है, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी. केवल भारतीय नागरिक ही इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
डिप्टी मैनेजर (टेक्निकल) पद पर चयनित उम्मीदवारों को 56,100 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये प्रति माह तक वेतन दिया जाएगा. चयन प्रक्रिया पूरी तरह से GATE 2025 के स्कोर पर आधारित होगी और इसमें किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा. मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी की जाएगी.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले NHAI की आधिकारिक वेबसाइट nhai.gov.in पर जायें इसके बाद Recruitment सेक्शन में जाकर Vacancies और फिर Current ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां Deputy Manager (Technical) भर्ती का नोटिफिकेशन खोलकर ऑनलाइन आवेदन लिंक से फॉर्म भरें.जरूरी दस्तावेज अपलोड करने के बाद फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें.



