Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON सीईओ जिला पंचायत ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं...

सीईओ जिला पंचायत ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा

1
0

राजनांदगांव। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने जिला पंचायत सभाकक्ष में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने सचिवों को योजना अंतर्गत स्वीकृत आवासों के निर्माण कार्य का प्रतिदिन निरीक्षण करने तथा समय-सीमा में आवास निर्माण कार्य पूर्ण कराने निर्देशित करने कहा। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से अधिक से अधिक ग्रामीणों को लाभान्वित करने के लिए नियमित सूर्यसभा का आयोजन करने कहा। उन्होंने योजना अंतर्गत कार्य में रूचि नहीं लेने वालों पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने रैनवाटर हार्वेस्टिंग, सोख्ता गड्ढा, पौधरोपण कार्यों का प्रस्ताव जिला पंचायत को प्रेषित करने के निर्देश दिए। बैठक में जल रक्षा, कृषि संबंधी कार्य एवं ई-केवाईसी के कार्यों में प्रगति लाने कहा गया। बैठक में पंचायत सेक्टर कार्य अंतर्गत अटल डिजिटल सेवा केन्द, मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना, ओबीसी प्रधिकरण के स्वीकृत कार्यों को वित्तीय वर्ष में पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। इस अवसर जिला स्तरीय अधिकारी, जिला पंचायत के अधिकारी, विद्युत मंडल के अधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकाारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इसके साथ ही जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।