राजनांदगांव। शासन द्वारा राज्य में धान खरीदी का कार्य अंतिम दौर में है। धान खरीदी के अंतिम दिनों में अन्य राज्यों से धान लाकर खपाने की संभावना बढ़ जाती है। जिला प्रशाासन कोचियों एवं बिचौलियों द्वारा जिले के धान उपार्जन केन्द्रों में अवैध धान खपाने के प्रयास को रोकने के लिए पूरी तरह सतर्क एवं सजग है। जिला प्रशासन द्वारा कोचियों एवं बिचौलियों द्वारा अवैध धान बिक्री के प्रयास करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।
कलेक्टर जितेन्द्र यादव के निर्देशानुसार जिले में अवैध धान के परिवहन को रोकने के लिए अंतर्राज्यीय सीमावर्ती चेकपोस्ट और नाकों पर 24 घंटे कड़ी निगरानी की जा रही है। जिसके परिणाम स्वरूप पिछले कुछ दिनों में बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में वाहन और भारी मात्रा में अवैध धान जप्त किया गया है। प्रशासनिक टीम द्वारा पाटेकोहरा बैरियर एवं विभिन्न चेकपोस्टों पर सख्त कार्रवाई करते हुए कुल 10 वाहनों को जप्त किया गया है। इसमें 6 बड़े ट्रक पाटेकोहरा बॉर्डर पर और 4 छोटे पिकअप वाहन, अन्य चेकपोस्टों पर अवैध धान परिवहन करते हुए पाए गए। ग्राम रानीतालाव और पाटेकोहरा के मध्य एनएच 53 पर चेकिंग के दौरान महाराष्ट्र की ओर से आ रहे 6 ट्रकों को पकड़ा गया। जिनमें एमएच 14 एचयू 4811, एमएच 15 जीव्ही 4376, एमएच 35 एजे 3499, एमएच 35 एजे 4828, एमएच 40 सीडी 7246, एमएच 40 सीडी 9204 शामिल है। कार्रवाई के दौरान कुल 2170 कट्टा धान (लगभग 845 क्विंटल) जप्त किया गया। जप्त धान और 6 ट्रकों की कुल कीमत लगभग 1 करोड़ 46 लाख 90 हजार 800 रूपए है। इस मामले में संगठित रूप से बार-बार धान खपाने वाले 10 आरोपियों के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसमें मुख्य रूप से आमगांव महाराष्ट्र के ओम गुप्ता, नितिन अग्रवाल, पंकज अग्रवाल तथा डोंगरगढ़ के विष्णु अग्रवाल शामिल हैं। इनमें से एक बिचौलियों की गिरफ्तारी की गई है।
Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON जिला प्रशाासन कोचियों एवं बिचौलियों द्वारा जिले के धान उपार्जन केन्द्रों में...



