Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के महावीर की रोज़ करते 3000 की कमाई!

छत्तीसगढ़ के महावीर की रोज़ करते 3000 की कमाई!

8
0

छत्तीसगढ़ के बाजारों में सेंधा नमक की मांग तेजी से बढ़ रही है. बीपी, शुगर और पाचन रोगों से परेशान लोग रिफाइंड नमक छोड़ सेंधा नमक अपना रहे हैं. हरियाणा के महावीर पिछले 7 साल से छत्तीसगढ़ में पिंक और काला सेंधा नमक बेच रहे हैं. पिंक नमक 60 और काला 80 रुपए किलो बिक रहा है, जिससे उन्हें रोज 3000 रुपए तक की कमाई हो रही है.

छत्तीसगढ़ के ग्रामीण और शहरी बाजारों में इन दिनों सेंधा नमक की मांग तेजी से बढ़ रही है. खासतौर पर बीपी, शुगर और पाचन से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे लोग अब सामान्य रिफाइंड नमक की जगह सेंधा नमक को प्राथमिकता देने लगे हैं. इसी बढ़ती मांग को पूरा करने हरियाणा से छत्तीसगढ़ पहुंचे महावीर पिछले सात वर्षों से सेंधा नमक का कारोबार कर रहे हैं और इसे अपनी रोजी-रोटी का मजबूत साधन बना चुके हैं.

महावीर ने लोकल18 को बताया कि वे छत्तीसगढ़ में मुख्य रूप से दो प्रकार के सेंधा नमक बेचते हैं. पहला पिंक कलर का सेंधा नमक, जिसे आमतौर पर हिमालयन साल्ट कहा जाता है. इसकी कीमत 60 रुपए प्रति किलो है. महावीर के अनुसार यह नमक बीपी और शुगर के मरीजों के लिए काफी लाभकारी माना जाता है, क्योंकि इसमें सोडियम की मात्रा संतुलित होती है और यह शरीर में मिनरल बैलेंस बनाए रखने में मदद करता है. इसी वजह से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोग इसे बाजार में मिलने वाले सामान्य नमक से बेहतर विकल्प मान रहे हैं.