Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON खुबाटोला में इमारती लकड़ी का अवैध रूप से परिवहन करने पर की...

खुबाटोला में इमारती लकड़ी का अवैध रूप से परिवहन करने पर की गई जप्ती कार्रवाई

4
0

राजनांदगांव। कलेक्टर जितेन्द्र यादव के निर्देशानुसार जिले में अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए सघन जांच अभियान के तहत राजस्व विभाग की टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। तहसीलदार लाल बहादुर नगर अमीय श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम खुबाटोला में इमारती लकड़ी का अवैध रूप से बिना दस्तावेज के परिवहन किया जा रहा था। जिसे जप्त कर कार्रवाई के लिए वन विभाग को सुपुर्द किया गया।