राजनांदगांव। शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव में महिला प्रकोष्ठ द्वारा मेस्ट्रल हेल्थ एंड हाईजिन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्राचार्या डॉ. अंजली अवधिया की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि डॉ. सुरभि महोबे, स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. अंबालिका ठाकुर स्त्री रोग विशेषज्ञ ने छात्राओं को माहवारी के दौरान होने वाली समस्याओं और उससे संबंधित रोगों के बारे में गहन जानकारी दी।
डॉ. सुरभि महोबे ने समाज में स्त्री रोगों से संबंधित मिथकों का खंडन करते हुए उन्हें नष्ट करने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की। वहीं, डॉ. अंबालिका ठाकुर ने सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम हेतु एचपीवी वैक्सीनेशन के महत्व को बताया और छात्राओं एवं महिला प्राध्यापकों को इस दिशा में कदम उठाने के लिए प्रेरित किया।
महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रतिनिधियों ने भी इस कार्यशाला के दौरान बाल विवाह की रोकथाम के लिए उपस्थित सभी को शपथ दिलाई।
महिला प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. युगेश्वरी साहू ने कार्यशाला के बहुआयामी उद्देश्यों पर प्रकाश डाला, जबकि कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नीलम राम धनसाय द्वारा किया गया। छात्राओं ने इस अवसर पर अपने स्वास्थ्य संबंधित सवालों का समाधान विशेषज्ञों से प्राप्त किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के अन्य शिक्षकगण एवं छात्राएं भी उपस्थित थीं, जिनमें डॉ. बृजबाला उड़के, डॉ. नीता एस नायर, डॉ. उपा सोनवानी, डॉ. चेतना गुप्ता, डॉ. दुर्गा शर्मा, श्रीमती खुशबू राजपूत, श्रीमती कामिनी देवांगन, कु. प्रिया तलरेजा, कु. गीता साहू, कु. हर्षा कुशवाहा, श्रीमती शैलजा तिवारी एवं श्रीमती सानवी पंजवानी सहित कई लोग शामिल थे।
कार्यक्रम के अंत में श्रीमती नीलम राम धनसाय ने सभी अतिथियों और उपस्थित जनसमूह का धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह कार्यशाला छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुई, जो महिला स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने में सहायक बनी।
Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON कमला कॉलेज में महिला प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला : ‘मेस्ट्रल...



