Home छत्तीसगढ़ प्रदेश में मौसम शुष्क, बारिश के आसार नहीं, दुर्ग सबसे गर्म, अंबिकापुर...

प्रदेश में मौसम शुष्क, बारिश के आसार नहीं, दुर्ग सबसे गर्म, अंबिकापुर सबसे ठंडा

4
0

छत्तीसगढ़ में ठंड का असर फिलहाल बना रहेगा. मौसम विभाग के ताज़ा पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक प्रदेश के न्यूनतम तापमान में किसी विशेष बदलाव की संभावना नहीं है. पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और बारिश की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. राजधानी रायपुर समेत कई इलाकों में सुबह के समय धुंध छाने की संभावना जताई गई है.

प्रदेश में मौसम शुष्क, बारिश के आसार नहीं
मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में मौसम शुष्क बना रहा. प्रदेश के किसी भी जिले में वर्षा दर्ज नहीं की गई है, जिससे ठंड के साथ-साथ सूखे मौसम की स्थिति बनी हुई है.

दुर्ग सबसे गर्म, अंबिकापुर सबसे ठंडा
प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में दर्ज हुआ. उत्तरी छत्तीसगढ़ में ठंड का असर अभी भी ज्यादा बना हुआ है.