Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON लखोली क्षेत्र के वार्डो का महापौर ने किया निरीक्षण

लखोली क्षेत्र के वार्डो का महापौर ने किया निरीक्षण

4
0

राजनांदगांव। महापौर श्री मधुसूदन यादव द्वारा वार्ड निरीक्षण की कडी में लखोली क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 35 एवं 36 का निरीक्षण कर वार्डवासियों से मुलाकात कर पानी सफाई के संबंध में चर्चा किए और वार्ड में व्यवस्था सुदृढ़ करने तकनीकी एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किए। आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा, निगम अध्यक्ष श्री टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य श्री सावन वर्मा, श्री शैकी बग्गा व श्री डीलेश्वर साहू एवं पार्षद श्रीमती चंद्रिका साहू, पार्षद प्रतिनिधि श्री नादान सेन निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान महापौर श्री यादव ने कहा कि ग्रामीण वार्ड को ध्यान में रखकर समुचित साफ सफाई रखे। मौसमी बिमारी के रोकथाम के लिए सघन बस्ती में साफ सफाई एवं पानी निकासी की व्यवस्था करें तथा नाली नालों की सफाई कराए। उन्होंने वार्डवासियो से भी चर्चा कर कहा कि अपने घर के आस पास साफ सफाई रखे, कचरा स्वच्छता दीदीयो को ही दे, नाली या अन्यत्र स्थान में कचरा न डाले। उन्हांेने वार्ड नं. 35 में शीतला तालाब में जलकंुभी की सफाई कराने की मांग पर अधिकारियो से जलकुंभी सफाई कराने निर्देशित किए। साथ ही शीतला मंदिर के आस पास सफाई रखने तथा कचरा तालाब में न डालने लोगो को समझाईस देने स्वास्थ्य अमला से कहा।
वार्ड नं. 36 भ्रमण के दौरान साहू अपार्टमेंट के पास पानी निकासी के लिए नाली बनाने तथा रोड बनाने की मांग पर उप अभियंता श्रीमती रीतू श्रीवास्तव को स्टीमेंट बनाने महापौर ने निर्देशित किए। इसी प्रकार सेठी नगर शौचालय मरम्मत कराने कहा, जिससे वार्डवासी इसका उपयोग कर सके। आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने बताया कि शौचालय मरम्मत के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। महापौर ने अधिकारियो से कहा कि निर्माण कार्य के अलावा पानी सफाई की स्थिति का भी निरीक्षण करे और किसी भी प्रकार की समस्या से संबंधित को अवगत करावे। इस अवसर पर तकनीकि व स्वास्थ्य अमला उपस्थित था।
टांकाघर नया टंकी (क्षमता 40.00 लाख लीटर) सफाई के कारण आज शाम पेयजल आपूर्ति बाधित

राजनांदगांव 13 जनवरी। राजनांदगांव क्षेत्रांतर्गत टांकाघर नया टंकी (क्षमता 40.00 लाख लीटर) की सफाई कार्य किया जाना है, जिसके कारण टांकाघर नया टंकी (क्षमता 40.00 लाख लीटर) स्थित उच्च स्तरीय जलागार नहीं भर पायेगा। इस वजह से टांकाघर नया टंकी से कल दिनांक 14 जनवरी 2026 दिन बुधवार को शाम के समय पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी।
इस संबंध में नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि ग्रीष्मऋतु में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने महापौर श्री मधुसूदन यादव के निर्देश पर पानी टंकियो की सफाई कराई जा रही है। इसी कडी में कल दिनांक 14 जनवरी बुधवार को टांकाघर नया टंकी की सफाई की जानी है। सफाई करने के कारण उक्त टंकी नही भर पाईगी, जिससे शाम के समय की सप्लाई बाधित होगी।
आयुक्त ने बताया कि टांकाघर नया टंकी (क्षमता 40.00 लाख लीटर) सप्लाई क्षेत्र रायपुर नाका, रामाधीन मार्ग, कामठी लाईन, गुड़ाखू लाईन, जूनी हटरी, जय स्तम्भ रोड़, कलारपारा, सिनेमा लाईन, गोलबाजार, पुराना अस्पताल रोड़, सदर लाईन आधा क्षेत्र, गंज लाईन, आरामशीन रोड़, स्टेट बैक कालोनी, पी.एच.ई. कार्यालय, टांकाघर, नेहरू नगर, जमातपारा, आजाद चौक, पुराना बस स्टैण्ड, कैलाश नगर, मठपारा में कल 14 जनवरी बुधवार की शाम को पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी, 15 जनवरी को सुबह समय में पेयजल सप्लाई यथावत होगी। उन्होंने नागरिकों से असुविधा के लिये खेद व्यक्त करते हुये सहयोग करने की अपील की है।