Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON अवैध शराब बेचते पकड़ी गई महिला, 18 पौवा शराब और 350 रुपये...

अवैध शराब बेचते पकड़ी गई महिला, 18 पौवा शराब और 350 रुपये की नगदी जब्त

9
0

राजनांदगांव। सुकुलदैहान पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र नायक एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।

मुखबिर से मिली सूचना के बाद सुकुलदैहान पुलिस ने जलाराम पेट्रोल पंप के पास एक झोपड़ीनुमा दुकान में छापेमारी की। यहां ममता साहू नामक महिला को शराब बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया। पुलिस ने महिला के कब्जे से 18 पौवा देशी मदिरा (कुल 3.240 बल्क लीटर) और शराब बेचने से प्राप्त 350 रुपये की नगदी जब्त की।

पुलिस ने आरोपित महिला के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(ए) के तहत मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक केवल देवदास, आरक्षक अजय जोशी और महिला आरक्षक प्रेमिन मांडवी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

सुकुलदैहान पुलिस द्वारा अवैध शराब और अन्य अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में भी पुलिस की तत्परता और मेहनत से अवैध शराब के व्यापार को रोकने में सफलता मिली है।