👉 आरोपीगणों से कुल 79 पौवा अंग्रेजी जम्मू स्पेशल व्हिस्की शराब (14.220 बल्क लीटर) कीमती ₹9,480/- एवं 29 पौवा देशी मदिरा प्लेन शराब (5.22 बल्क लीटर) कीमती ₹2,320/- कुल जप्ती की गई।
👉 दोनों आरोपियों से कुल 108 पाउ देशी अंग्रेजी 11800 रूपये की शराब जप्त कि गयी।
👉 आरोपीगणों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही कर जेल भेजा गया।
👉 अवैध शराब कोचियों के विरुद्ध थाना बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
आरोपी का नाम एवं पता :
लोकेश श्रीवास, पिता दिनेश श्रीवास, उम्र 35 वर्ष,
निवासी – ठेठवारपारा, राजनांदगांव,
थाना बसंतपुर, जिला राजनांदगांव।
राहुल राजपूत उर्फ गुज्जर, पिता गोविन्द राजपूत, उम्र 19 वर्ष,
निवासी – क्लब चौक, राजनांदगांव,
थाना बसंतपुर, जिला राजनांदगांव।
पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) द्वारा शहर में अवैध शराब बिक्री के संबंध में संज्ञान लेते हुए अवैध शराब कोचियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।
उक्त निर्देश के पालन में श्री पुष्पेंद्र नायक (अति. पुलिस अधीक्षक, राजनांदगांव) एवं श्रीमती वैशाली जैन (भा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक, राजनांदगांव के मार्गदर्शन तथा निरीक्षक एमन साहू, थाना प्रभारी बसंतपुर के नेतृत्व में कार्यवाही की गई।
घटना का संक्षिप्त विवरण : दिनांक 11.01.2026 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर— आरोपी लोकेश श्रीवास को मोहारा बायपास रोड के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुए पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 58 पौवा अंग्रेजी जम्मू स्पेशल शराब (10.440 बल्क लीटर) कीमती ₹6,960/- जप्त की गई।
आरोपी राहुल राजपूत उर्फ गुज्जर को गोल्डन रेस्टोरेंट के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुए पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 29 पौवा देशी प्लेन शराब (5.22 बल्क लीटर) कीमती ₹2,320/-, 21 पौवा अंग्रेजी जम्मू स्पेशल शराब (3.780 बल्क लीटर) कीमती ₹2,520/-, कुल 9.20 बल्क लीटर शराब, कुल कीमती ₹4,840/- जप्त की गई।
उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना बसंतपुर में पृथक-पृथक अपराध क्रमांक 21/2026 एवं 22/2026, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया एवं न्यायिक अभिरक्षा में प्रस्तुत किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पश्चात आरोपियों को जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया।
सराहनीय भूमिका : उक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू (थाना प्रभारी बसंतपुर), उप निरीक्षक इब्राहिम खान, महिला प्रधान आरक्षक सीमा जैन, आरक्षक रूपेन्द्र वर्मा, रामचरण साहू एवं चन्द्रशेखर श्रीवास की सराहनीय भूमिका रही।



