राजनांदगांव। उपवन मंडल डोंगरगढ़ एवं वन मंडल राजनंदगांव द्वारा मानव वन्य प्राणी द्वंद रोकने एवं वन्य प्राणियों के प्रति जागरूकता अभियान व प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता अभियान की शुरूआत स्थानीय बर्ड वाचर प्रतीक ठाकुर द्वारा बधियाटोला वेटलैंड में बर्ड वाचिंग से शुरूआत की गई। इसके बाद परिक्रमा पथ में डेढ़ किलोमीटर की ट्रैकिंग किया गया। वनस्पति एवं वन्यजीवों को पहचान की जानकारी के साथ कैमरा ट्रैप की जानकारी भी दी गई। इसके बाद मां बम्लेश्वरी इको हाल में विद्यार्थियों के लिए क्विज व ड्राइंग प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतीक वर्मा एवं डब्ल्यूटीआई से आए एक्सपर्ट इदरीश द्वारा वाइल्डलाइफ के संबंध में प्रजेंटेशन दिया गया। प्रतियोगिता में शामिल विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया।
Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON मानव वन्य प्राणी द्वंद रोकने एवं वन्य प्राणियों के प्रति जागरूकता अभियान...



