राजनांदगांव। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना से युवाओं एवं महिलाओं की तकदीर बदल रही है। राजनांदगांव शहर की अनुपम नगर निवासी श्रीमती दर्शन कौर ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना से सफलता की नई इबारत लिखी है। श्रीमती दर्शन कौर ने परिवारिक जिम्मेदारियों के साथ आर्थिक दृष्टिकोण से आत्मनिर्भर होने का दृढ़ संकल्प लिया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना से उनके हौसलों को पंख मिले। उन्होंने योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दस्तावेज तैयार कर प्रीकास्ट बाउंड्री वाल हेतु उद्यम की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाकर बैंक में प्रस्तुत किया। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक कृषि उपज मंडी शाखा राजनांदगांव द्वारा उनकी परियोजना को पूर्णतः व्यवहारिक एवं रोजगारपरक समझकर 14 लाख रूपए का ऋण स्वीकृत किया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत पात्रता अनुसार 4 लाख 90 हजार रूपए का अनुदान मिला। जिससे उन्होंने राजनांदगांव जिले के ग्राम रामपुर में उद्यम की स्थापना की। उन्होंने बताया कि सालाना लगभग 3 लाख 60 हजार रूपए का शुद्ध मुनाफा हो रहा है। कड़ी मेहनत, लगन और दूरदर्शिता के बल पर श्रीमती दर्शन कौर ने अपने उद्यम को मजबूत आधार प्रदान किया। उन्होंने आधुनिक तकनीक और प्रशिक्षित कर्मचारियों की सहायता से उत्पादन की गुणवत्ता को उच्च स्तर पर बनाए रखा। बाजार की मांग को समझते हुए अपने कार्यक्षेत्र में निरंतर सुधार और विस्तार किया। उद्यम का प्रबंधन पूरी पारदर्शिता एवं अनुशासन के साथ संभाला।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना का मुख्य उद्देश्य केवल व्यक्ति को स्वरोजगार प्रदान करना ही नहीं बल्कि दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध कराना है। इस उद्देश्य को साकार करते हुए श्रीमती दर्शन कौर ने अपने उद्यम के माध्यम से 5 अन्य व्यक्तियों को रोजगार का अवसर दिया, जिससे उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार हुआ। श्रीमती दर्शन कौर अपनी मेहनत और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के सहयोग से आर्थिक रूप से सशक्त हुई है। उन्होंने स्थानीय समुदाय में प्रेरणास्रोत के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उनकी सफलता इस बात का प्रमाण है कि उचित मार्गदर्शन, शासकीय योजनाओं की जानकारी एवं संकल्प के साथ कोई भी व्यक्ति आत्मनिर्भरता की नई कहानी लिख सकता है। श्रीमती दर्शन कौर की यह सफल यात्रा पीएमईजीपी योजना की प्रभावशीलता एवं महिलाओं की बढ़ती उद्यमशीलता का गौरवपूर्ण उदाहरण है।



