रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत के दो दिवसीय यात्रा पर आज, 4 दिसंबर को भारत आ रहे हैं। इस यात्रा के दौरान वो 23वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी द्विपक्षीय वार्ता भी होगी।
रूसी राष्ट्रपति की भारत यात्रा से ठीक पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर पुरानी परंपराओं को तोड़ने का गंभीर आरोप लगाया है।
गुरुवार को शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जब पत्रकारों ने राष्ट्रपति पुतिन की यात्रा को लेकर सवाल किया तो जवाब में उन्होंने कहा, विदेशी राष्ट्राध्यक्षों या गणमान्य व्यक्तियों के भारत आने पर नेता प्रतिपक्ष से मुलाकात की सदियों पुरानी संसदीय परंपरा को मौजूदा सरकार जानबूझकर तोड़ रही है। मैं अगर विदेश जाता हूं तो भी मुझसे नहीं मिलने का सुझाव दिया जाता है।
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर लगाया आरोप
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “जो भी बाहर से आते हैं, उनकी नेता प्रतिपक्ष के साथ बैठक होती है, यह परंपरा वाजपेयी जी, मनमोहन सिंह जी के शासन में भी रही थी। लेकिन आजकल यह होता कि विदेशी गणमान्य व्यक्ति आते हैं या जब मैं कहीं बाहर जाता हूं तो सरकार उनको सुझाव देती है कि नेता प्रतिपक्ष से नहीं मिलना चाहिए, तो यह(सरकार) उनकी नीति है। ये हर बार ऐसा करते हैं।”
सरकार नहीं चाहती कि विपक्षी लोग किसे से मिले-राहुल गांधी
राहुल गांधी ने आगे कहा,” रूस ही क्यों सभी देशों के साथ हमारे संबंध अच्छे हैं। हम भी हिंदुस्तान का प्रतिनिधित्व करते हैं सिर्फ सरकार प्रतिनिधित्व नहीं करती है। सरकार नहीं चाहती कि विपक्ष के लोग बाहर के लोगों से मिलें।” जब पत्रकारों ने पूछा कि इसके पीछे वजह क्या है? जवाब में राहुल ने एक शब्द कहा-Insecurity”
वो प्रोटोकॉल को तोड़ रहे हैं-प्रियंका गांधी वाड्रा
वहीं, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, “यह प्रोटोकॉल होता है कि कोई भी विदेशी गणमान्य व्यक्ति नेता प्रतिपक्ष से मिलते हैं लेकिन इस प्रोटोकॉल का उल्टा होता है। इस सरकार की सभी नीतियां इसी आधार पर हैं। वो किसी और आवाज को उठने नहीं देना चाहते हैं और किसी और का पक्ष नहीं सुनना चाहते। वो प्रोटोकॉल को तोड़ रहे हैं।”
आज शाम भारत आएंगे पुतिन
TACC के अनुसार व्लादिमीर पुतिन के विमान ने रूस से उड़ान भर ली है। वो शाम करीब 6 बजे तक दिल्ली पहुंच जाएंगे। यहां एयरपोर्ट पर पुतिन का भव्य स्वागत होगा। इसके बाद रूसी राष्ट्रपति 7 लोक कल्याण मार्ग जाएंगे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ‘खास दोस्त’ के सम्मान में निजी डिनर रखा है।



