राजनांदगांव। कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 अंतर्गत रकबा समर्पण में उत्कृष्ट कार्य के लिए समिति प्रबंधकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कलेक्टर ने धान उपार्जन केन्द्र कुहीकला के समिति प्रबंधक श्री हरनारायण रामटेके, धान उपार्जन केन्द्र जोशीलमती के समिति प्रबंधक श्री गणपतराम सिन्हा एवं धान उपार्जन केन्द्र गहिराभेडी के समिति प्रबंधक श्री बसंत कुमार साहू को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कलेक्टर ने जिले के अन्य धान खरीदी केन्द्र प्रभारियों को रकबा समर्पण कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 अंतर्गत धान खरीदी का कार्य प्रगति पर है। जिले में अब तक कुल 20167 किसानों द्वारा 103860 मीट्रिक टन धान का विक्रय किया गया है। जिसमें से 4236 किसानों द्वारा 333.602 हेक्टेयर रकबा समर्पण किया गया है।



