Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON ग्राम अंजोरा में पानी की लैब जांच के बाद पाया गया साफ

ग्राम अंजोरा में पानी की लैब जांच के बाद पाया गया साफ

1
0

राजनांदगांव। राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम अंजोरा में विगत दिवस गंदा पानी की शिकायत प्राप्त होने पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की टीम द्वारा ग्रामीणों के समक्ष ग्राम के पाईप लाईन का निरीक्षण किया गया। जल जीवन मिशन के पूर्व से बिछाई गई पाईप लाईन में लिकेज की समस्या पायी गई। पूर्व की नल जल योजना ग्राम पंचायत को हस्तांतरित है। पाईप लाईन के मरम्मत का कार्य ग्राम पंचायत द्वारा कर दिया गया है। लिकेज मरम्मत पश्चात पानी जांच हेतु सेम्पल श्रीमती किर्ती ईश्वर साहू, श्री केवलराम साहू एवं श्री बिरेन्द्र साहू के घर का पानी सेम्पल प्राप्त कर लैब जांच किया गया। जांच पश्चात पानी साफ पाया गया है। वर्तमान में पुरानी पाईप लाईन के लिकेज मरम्मत का कार्य ग्राम पंचायत द्वारा पूर्ण कर दिया गया है एवं सभी घरों में साफ पानी प्रदाय किया जा रहा है।