राजनांदगांव। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव में 19 नवम्बर 2025 को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें एबी इंडिया सर्विस आदित्यपुर सेराईकेला खरसानवा झारखंड द्वारा कटिंग व बोल्ट फिक्सिंग मशीन ऑपरेटर के 10, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के 20, कम्यूटर ऑपरेटर के 20, टेलीकॉलर के 10, ट्रेनी ऑपरेटर के 15, मोबलाईजर के 10, फिल्ड एक्सीक्यूटिव के 10, प्रोजेक्टर ट्रेनी के 3, रनिंग स्कॉट स्टाफ के 20, पंचायत कोॅडिनेटर के 15, रिंगर गैस कटर वेल्डर फिटर के 10, एचआर रिक्रूटर के 2, एसी कोच अटेण्डर के 10, एरिया फिल्ड सुपरवाईजर के 5, हेल्पर के 30, डेलीवर पार्टनर के 20 पद एवं इंफोटेक इंडिया प्राईवेट लिमिटेड प्रोफेशर कॉलोनी रायपुर द्वारा सेल्स एक्सीक्यूटिव के 20, टीम मैनेजर के 3, ग्राम पंचायत पीए के 20 तथा सेफ इंटेलीजेंट सिक्यूरिटी सर्विसेस भिलाई जिला दुर्ग द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड के 10, सिक्यूरिटी सुपरवाईजर के 5, लेबर के 20, अन्य 11 पद के लिए भर्ती की जाएगी।
इच्छुक आवेदक अपने सभी शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साईज फोटो, रोजगार पंजीयन कार्ड के साथ प्लेसमेंट कैम्प में शामिल हो सकते है।



