Home देश “‘वंदे मातरम्’ ने आजादी के बाद भी देश को बांधे रखा: 150वीं...

“‘वंदे मातरम्’ ने आजादी के बाद भी देश को बांधे रखा: 150वीं वर्षगांठ पर अमित शाह का संबोधन, देशभर में ‘स्वदेशी समर्पण दिवस’ शुरू”

5
0

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन को प्रेरित किया और आजादी के बाद भी देश को एकजुट बनाए रखा। पटना में भाजपा कार्यालय में गीत की 150वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों ने जो सपने देखे थे, वे पिछले 11 वर्षों में सामूहिक प्रयासों से पूरे हुए हैं।

शाह ने बताया कि 7 नवंबर, 1875 को बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा प्रकाशित यह गीत आगे चलकर स्वतंत्रता आंदोलन का प्रतीक बना और आजादी के बाद भी भारत को  एक सूत्र में बांधे रखा। उन्होंने घोषणा की कि आज से पूरे साल भर ‘वंदे मातरम्’ के सामूहिक जाप का क्रमिक अभियान प्रारंभ किया जा रहा है।

‘सांस्कृतिक राष्ट्रवाद’ और ‘स्वदेशी समर्पण दिवस’: अमित शाह ने याद दिलाया कि 15 अगस्त 1947 को सरदार पटेल के अनुरोध पर पंडित ओंकारनाथ ठाकुर ने पूरा गीत गाया था और 24 जनवरी, 1950 को डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने इसे राष्ट्रीय गीत के रूप में स्वीकार किया था। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर बल दिया है और ‘वंदे मातरम्’ इसी राष्ट्रवाद की प्रेरक शक्ति रही है।

गृह मंत्री ने घोषणा की कि आज के दिन को ‘स्वदेशी समर्पण दिवस’ के रूप में मनाने का संकल्प लिया गया है। इस अवसर पर ‘स्वदेशी संकल्प पत्र’ भी पढ़ा गया, जिसमें दैनिक जीवन में विदेशी वस्तुओं के स्थान पर भारतीय उत्पादों के उपयोग, स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहन और भारतीय भाषाओं के प्रयोग पर जोर दिया गया। शाह ने युवाओं और बच्चों से स्वदेशी अपनाने की प्रेरणा देने और भारतीय पर्यटन स्थलों को प्राथमिकता देने की अपील की।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि सोशल मीडिया पर ‘वंदे मातरम् 150’ अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत लोग अपनी मातृभाषा में ‘वंदे मातरम्’ लिखकर राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक गौरव का संदेश देंगे।