Home छत्तीसगढ़ RAIPUR छत्तीसगढ़ टेकस्टार्ट 2025′ स्टार्टअप्स और टेक्नोलॉजी इनोवेशन को नई उड़ान देने के...

छत्तीसगढ़ टेकस्टार्ट 2025′ स्टार्टअप्स और टेक्नोलॉजी इनोवेशन को नई उड़ान देने के लिए 4 नवम्बर को यह आयोजन होने जा रहा है… 

8
0

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि ‘छत्तीसगढ़ टेकस्टार्ट 2025’ राज्य में नवाचार और तकनीकी उद्यमिता के नए युग की शुरुआत करेगा. यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘स्टार्टअप इंडिया’ मिशन की भावना के अनुरूप है.

छत्तीसगढ़ में स्टार्टअप्स और टेक्नोलॉजी इनोवेशन को नई उड़ान देने के लिए 4 नवम्बर को ‘छत्तीसगढ़ टेकस्टार्ट 2025′ का आयोजन होने जा रहा है. यह आयोजन राज्य के युवा उद्यमियों, निवेशकों और उद्योग विशेषज्ञों को एक साझा मंच प्रदान करेगा, जिससे छत्तीसगढ़ को देश के अग्रणी तकनीकी केंद्र के रूप में पहचान मिल सके. वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के तत्वावधान में आयोजित यह कार्यक्रम आईटी, आईटीईएस और तकनीकी उद्यमिता को प्रोत्साहित करने की दिशा में राज्य सरकार का बड़ा कदम है.

‘टेकस्टार्ट 2025′ आयोजन छत्तीसगढ़ सरकार के विजन का हिस्सा है, जिसके तहत राज्य को नवाचार, तकनीकी विकास और स्टार्टअप्स का प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में काम हो रहा है. इस आयोजन में देशभर के उद्योग विशेषज्ञ, निवेशक और युवा स्टार्टअप संस्थापक शामिल होंगे. कार्यक्रम में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (STPI) और MeitY स्टार्टअप हब जैसी राष्ट्रीय संस्थाएं भाग लेंगी. इसमें नए निवेश, साझेदारी, इनक्यूबेशन और सीड फंडिंग से जुड़ी घोषणाएं भी की जाएंगी. इससे राज्य में स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूती मिलेगी और उद्यमियों को राष्ट्रीय व वैश्विक स्तर पर पहचान का अवसर प्राप्त होगा.

औद्योगिक नीति 2024-30 से मिलेगा प्रोत्साहन

राज्य सरकार की नई औद्योगिक विकास नीति 2024–30 के तहत आईटी और स्टार्टअप क्षेत्र के लिए अनेक प्रोत्साहन दिए जा रहे हैं, जिनमें संचालन सहायता, सीड फंडिंग, इनक्यूबेशन सपोर्ट और निवेशकों के लिए टैक्स बेनिफिट शामिल हैं. इन नीतियों का लक्ष्य राज्य में एक सशक्त तकनीकी और नवाचार-आधारित अर्थव्यवस्था तैयार करना है.

सीएम विष्णु देव सायहर विचार बने अवसर

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि ‘छत्तीसगढ़ टेकस्टार्ट 2025′ राज्य में नवाचार और तकनीकी उद्यमिता के नए युग की शुरुआत करेगा. यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘स्टार्टअप इंडिया’ मिशन की भावना के अनुरूप है, जो आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में युवाओं को नई दिशा प्रदान करेगा.