Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON राज्योत्सव में लोगों को दी गई मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम...

राज्योत्सव में लोगों को दी गई मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी…

8
0

मोहला: रजत जयंती राज्योत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम मोहला श्री हेमेंद्र भुआर्य ने उपस्थित आमजन को मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बीएलओ के माध्यम से घर-घर पहुंच कर निर्धारित प्रपत्र प्रदान किया जायेगा। जिसे मतदाता निर्धारित समय अवधि में जमा करेंगे। इस दौरान सभी पात्र नागरिक अपने नाम, पता या अन्य विवरण में सुधार एवं नया नाम जुड़वाने के लिए निर्धारित समयावधि में आवेदन कर सकते हैं। राज्योत्सव स्थल पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का वीडियो प्रसारित कर लोगों को जागरूकता किया गया। साथ ही इस कार्य में निर्वाचन कर्मचारियों के सहयोग देने की अपील की गई।