एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन के एक्टिव होने से राज्य के कई हिस्सों में अगले चार दिनों तक हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
जिनमें बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, सरगुजा और बस्तर संभागों के विभिन्न जिले शामिल हैं। कुछ प्रमुख जिलों में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, सरगुजा, जशपुर, कोरबा, कांकेर, बस्तर और महासमुंद शामिल हैं।
बारिश के साथ ही राज्य में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। रविवार और सोमवार की रात को कई शहरों में पारा लुढ़क गया। सबसे कम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
राजधानी में न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि दुर्ग में यह 20.2 डिग्री, राजनांदगांव में 22 डिग्री, बिलासपुर में 20.5 डिग्री और सरगुजा में 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में प्रदेश के कुछ इलाकों में ठंड और बारिश दोनों का असर एक साथ देखने को मिल सकता है।



