विधानसभा अध्यक्ष ने दिव्यांगजनों को 143 सहायक उपकरण का किया वितरण
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के जन्म दिवस पर स्पीकर हाऊस राजनांदगांव में जिला प्रशासन एवं समेकित क्षेत्रीय केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में दिव्यांगजनों के लिए सहायक उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया गया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने दिव्यांग बच्चों के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह ने सभी को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। सेवा पखवाड़ा के तहत जिला एवं विकासखंड स्तर पर 514 से ज्यादा दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण किया गया और शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह ने दिव्यांगजनों को 143 सहायक उपकरणों का वितरण किया।
इसके तहत दिव्यांगजनों को मोटराईज्ड ट्राईसायकल, ट्राईसायकल, बैसाखी, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, स्वेज थे्रडी, एमआर किट, सपोर्ट बैड सहित अन्य उपकरणों का वितरण किया। इसके साथ ही 20 विधवा महिलाओं को राष्ट्रीय सुरक्षा योजना के तहत 20-20 हजार रूपए की सहायता प्रदान की गई।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बताया कि जिले में दिव्यांगजनों के कौशल विकास, पुनर्वास और सशक्तिकरण के लिए छत्तीसगढ़ का एकमात्र समग्र क्षेत्रीय केन्द्र (सीआरसी) स्थापना की गई है।
उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के जीवन को सरल बनाने के लिए सहायक उपकरण का वितरण किया गया है। जिसका दिव्यांगजन दैनिक जीवन में उपयोग जरूर करें। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को सभी जनप्रतिनधियों, वरिष्ठजनों एवं नागरिकों का आशीर्वाद हमेशा मिलता रहेगा।
कार्यक्रम को पद्मश्री पुखराज बाफना ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती किरण वैष्णव, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के अध्यक्ष श्री सचिन बघेल, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के अध्यक्ष श्री सचिन बघेल, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती किरण साहू, पूर्व सांसद श्री प्रदीप गांधी, श्री कोमल सिंह राजपूत, श्री खूबचंद पारख, श्री संतोष अग्रवाल, श्री सौरभ कोठारी, श्री भावेश बैद, श्रीमती रेखा मेश्राम, श्री सुमीत उपाध्याय, कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव, सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती वैशाली मरडवार, निदेशक सीआरसी श्रीमती स्मीता महोबिया, अभिलाषा, उद्याचल, आस्था के सभी पदाधिकारीगण सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी, दिव्यांगजन उपस्थित थे।