शहर को साफ-सुथरा रखने में स्वच्छता दीदीयों की महत्वपूर्ण भूमिका –
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम राजनांदगांव में स्वच्छता दीदी सम्मान समारोह में शामिल हुए। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित पालन घर के लिए कार्यकर्ता एवं सहायिका को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। उन्होंने नगर से सभी स्वच्छता दीदीयों का सम्मान किया।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि शहर को साफ-सुथरा रखने में स्वच्छता दीदीयों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। राजनांदगांव शहर को स्वच्छ बनाने में सुबह से लेकर शाम तक कार्य करती है ऐसी स्वच्छता दीदीयों का सम्मान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि माता लक्ष्मी वहीं आती है जहां स्वच्छता का वास होता है। उन्होंने कहा कि नगर की सपन्नता को आगे बढ़ाने के लिए स्वच्छता दीदी कार्य करती है। स्वस्थ राजनांदगांव और संपन्न राजनांदगांव को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान है।
उन्होंने कहा कि आज स्पीकर हाउस में दिव्यांगजनों को 500 से अधिक सहायक उपकरण का वितरण किया गया। शासन की योजना के अनुसार छत्तीसगढ़ के प्रतिभाशाली बच्चों के लिए प्रयास आवासीय विद्यालय शुरू किया गया। महापौर श्री मधुसूदन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन अभियान शुरू किया। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 450 दीदीयां कार्य कर रही है और उन्हें रोजगार का अवसर मिला है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया श्री विष्णुदेव साय ने स्वच्छता दीदीयों के मानदेय में एक हजार रूपए की वृद्धि की है। उन्होंने कहा कि 4 माह के प्रयास से स्वच्छता के क्षेत्र में जिले को देश में 14वां स्थान मिला है। इसके लिए सभी स्वच्छता दीदीयों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने संकल्प लेते हुए कहा कि आने वाले वर्ष में टॉप 5 में लाने का प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती किरण वैष्णव, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के अध्यक्ष श्री सचिन बघेल, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती किरण साहू, पूर्व सांसद श्री प्रदीप गांधी, पूर्व विधायक श्री रामजी भारती, श्री कोमल सिंह राजपूत, श्री रमेश पटेल, श्री दिनेश गांधी, श्री संतोष अग्रवाल, श्री खूबचंद पारख, श्री भावेश बैद, श्रीमती रेखा मेश्राम, श्री सुमीत उपाध्याय, कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी, बड़ी संख्या में स्वच्छता दीदी उपस्थित थी।