Home देश “कमल के फूल जैसी डिजाइन-अंदर ही मिनी मेट्रो. मुंबई को आज मिलेगा...

“कमल के फूल जैसी डिजाइन-अंदर ही मिनी मेट्रो. मुंबई को आज मिलेगा नया इंटरनेशनल एयरपोर्ट, ऐसी होंगी नई और स्मार्ट सुविधाएं”

5
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनएमआईए) और मुंबई मेट्रो लाइन के एक हिस्से का उद्घाटन करने जा रहे हैं, जिसे देश की वित्तीय राजधानी में ट्रांसपोर्ट को आसान बनाने की दिशा में मील का पत्थर माना जाता है.

यह एयरपोर्ट करीब 19,650 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई है. नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का पहला चरण भारत की सबसे बड़ी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट प्रोजेक्ट है, जिसे सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत तैयार किया गया है. वहीं पीएम के दौरे को देखते हुए मुंबई में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

मुंबई महानगर क्षेत्र के लिए दूसरे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के तौर पर एनएमआईए छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (सीएसएमआईए) के साथ मिलकर काम करेगा ताकि एयरपोर्ट पर बढ़ रही भीड़भाड़ को कम किया जा सके, साथ ही मुंबई को ग्लोबली तौर पर मल्टी एयरपोर्ट सिस्टम की श्रेणी में शामिल किया जा सके.

इंटरनेशनल एयरपोर्ट की क्या हैं खासियतें

दुनिया के सबसे कुशल एयरपोर्ट्स में से एक के रूप में तैयार किए गए और 1160 हेक्टेयर क्षेत्र में बने इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सालाना 9 करोड़ यात्रियों (एमपीपीए) और 32.5 लाख मीट्रिक टन सामान को वहन करने की क्षमता होगी. इसकी कई खासियतों में से एक ऑटेमेटेड पीपुल मूवर (एपीएम) पारगमन प्रणाली है जो सुचारू अंतर-टर्मिनल स्थानांतरण के लिए सभी चार यात्री टर्मिनलों को जोड़ेगी, साथ ही मुंबई के किनारे के बुनियादी ढांचे को जोड़ने वाला एक लैंडसाइड एपीएम भी है.

एयरपोर्ट को बहुत ही खूबसूरत बनाया गया है. यह कमल के फूल से प्रेरित है. इसे मशहूर कंपनी Zaha Hadid Architects ने डिजाइन किया है. इस एयरपोर्ट में यात्रियों के लिए कई नई और स्मार्ट सुविधाएं भी होंगी जैसे Digi Yatra सिस्टम, ताकि बोर्डिंग जल्दी हो सके. साथ ही सेल्फ बैगेज ड्रॉप मशीनें, ऑटोमेटिक लगेज सिस्टम और एयरपोर्ट के अंदर मिनी मेट्रो जैसी सुविधा होगी (पीपल मूवर) जो यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाएगी.

साथ ही नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए सड़क, मेट्रो, रेल और वॉटर टैक्सी (नाव सेवा) चारों तरह की सुविधाएं होंगी. शुरुआत में नेरुल, बेलापुर और सीवुड्स से बस सेवा भी शुरू की जाएगी. इसे पर्यावरण के अनुकूल बनाया गया है. यह एयरपोर्ट पूरी तरह ग्रीन एयरपोर्ट होगा. यहां सौर ऊर्जा से बिजली बनेगी, वर्षा जल संचयन, पानी का फिर से उपयोग करने के साथ-साथ और इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल किया जाएगा. इस एयरपोर्ट का नाम रखा गया है डीबी पाटिल इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जो किसान नेता दीनबंधु पाटिल को समर्पित है.

मुंबई मेट्रो लाइन-3 के चरण 2बी का होगा उद्घाटन

साथ ही पीएम मोदी आचार्य अत्रे चौक से कफ परेड तक फैली मुंबई मेट्रो लाइन-3 के चरण 2बी का भी उद्घाटन करेंगे जिसे करीब 12,200 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. चरण 2बी के उद्घाटन के साथ ही पीएम मोदी 37,270 करोड़ रुपये से अधिक की कुल लागत वाली समूची मुंबई मेट्रो लाइन 3 (एक्वा लाइन) देश को समर्पित करेंगे, जो मुंबई के शहरी परिवहन बदलाव में काफी अहम माना जा रहा है.

कफ परेड से आरे जेवीएलआर तक 33.5 किलोमीटर लंबी मुंबई मेट्रो लाइन-3 में कुल 27 स्टेशन आएंगे, इसके जरिए रोजाना करीब 13 लाख यात्रियों को सुविधा मिलेगी. पीएम मोदी आज ही मेट्रो, मोनोरेल, उपनगरीय रेलवे और बस पीटीओ के 11 सार्वजनिक परिवहन संचालकों (पीटीओ) के लिए एकीकृत कॉमन मोबिलिटी ऐप मुंबई वन की भी शुरुआत करने वाले हैं.

पीएम के दौरे के लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पीएम मोदी आज से 2 दिन के लिए महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी की आज से होने वाली यात्रा से पहले मुंबई और नवी मुंबई में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पीएम कल गुरुवार को मुंबई में ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर की भी मेजबानी करेंगे. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि मुंबई में 2 बड़े नेताओं की मौजूदगी को देखते हुए दोनों शहरों में पुलिस हाई अलर्ट पर है.

पुलिस अधिकारी का कहना है कि स्थानीय पुलिस के अलावा, स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप (एसपीजी), बम निरोधक दस्ते (बीडीएस), विशेष सुरक्षा इकाई (एसपीयू) और यातायात पुलिस के जवानों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया गया है. पीएम मोदी दोपहर बाद साढ़े तीन बजे एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे और समारोह को संबोधित भी करेंगे. पीएम कल मुंबई में ही ब्रिटिश समकक्ष स्टॉर्मर की मेजबानी करेंगे और उनसे मुलाकात करेंगे. दोनों शीर्ष नेता सीईओ फोरम एंड ग्लोबल फिनटेक फेस्ट के छठे संस्करण में भी शामिल होंगे.