Home छत्तीसगढ़ RAIPUR CG : रमन सिंह का नक्सलवाद पर बड़ा बयान, माओवाद समाप्ति के...

CG : रमन सिंह का नक्सलवाद पर बड़ा बयान, माओवाद समाप्ति के बाद बस्तर में शांति विकास और उन्नति का एक नया युग शुरू होगा…

12
0

नक्सलवाद की समाप्ति के बाद बस्तर में विकास के नए युग की होगी शुरुआत

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर जगदलपुर पहुंचे. मीडिया से बातचीत में डॉ रमन सिंह ने नक्सलवाद पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बस्तर में नक्सलवाद का खात्मा होने के बाद पूरे क्षेत्र में विकास के नए युग की शुरुआत होगी.

मार्च 2026 तक नक्सलवाद का हो जाएगा सफाया

डॉ रमन सिंह ने कहा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की कल्पना के तहत मार्च 2026 तक नक्सलवाद बस्तर से समाप्त हो जाएगा. मार्च 2026 के डेडलाइन के बाद न केवल बस्तर, छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे भारतदेश से माओवाद समाप्त होगा.

रमन सिंह का नक्सलवाद पर बड़ा बयान

माओवाद समाप्ति के बाद बस्तर में शांति विकास और उन्नति का एक नया युग शुरू होगा. बस्तर के वादियों में फिर से ढोल मांदर की गूंज होगी. यहां न केवल पर्यटन बल्कि उद्योग , कृषि और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे. बस्तर को प्रकृति ने भरपूर उपहार दिया है. पूरे भारतदेश और विदेशों से पर्यटक बस्तर आएंगे. एक नया डेस्टिनेशन नार्थ ईस्ट से हटकर छत्तीसगढ़ का बस्तर होगा. जहां अगले 3- 4 सालों में बड़ा परिवर्जन होगा.

स्वदेशी मेले में रमन सिंह होंगे शामिल

डॉ रमन सिंह बस्तर में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इन कार्यक्रमों में से स्वदेशी मेला प्रमुख है. इस अवसर पर डॉ. रमन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में स्वदेशी को बढ़ावा देने के प्रति कार्य किया है. देश में स्वदेशी, सवालंबन और स्वराज को बढ़ावा मिल रहा है. स्वदेशी महात्मा गांधी जी की कल्पना रही है इसी संकल्प के अनुसार देशभर में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग , राजनांदगांव और अब जगदलपुर में आयोजित किया गया है. बस्तर स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने का बड़ा मंच है.