जिला पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की गई है। थाना मोहन नगर पुलिस और एसीसीयू टीम की संयुक्त कार्रवाई में चिट्टा (हेरोइन) तस्करी से जुड़े तीन और आरोपियों आशीष सिंह, अवस्थी और अजय सोनी को उनके भिलाई स्थित ठिकानों से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने आरोपियों से 5 मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं, जिनका उपयोग वे नशे के सौदे में आपसी संपर्क और लेनदेन के लिए करते थे।
एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि सभी आरोपी आपस में संगठित होकर योजनाबद्ध तरीके से पंजाब से हेरोइन मंगाकर दुर्ग-भिलाई क्षेत्र में बिक्री करते थे। वे वाट्सएप कॉल के माध्यम से एक-दूसरे से संपर्क कर नशे की खरीद-फरोख्त की रकम नगद और ऑनलाइन माध्यम से अदान-प्रदान करते थे। पुलिस जांच में सामने आया कि यह गिरोह एक सुव्यवस्थित सप्लाई चेन के रूप में काम कर रहा था, जिसके तार सीधे पंजाब से जुड़े हैं।
इससे पहले भी इस प्रकरण में 21 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि अब तक कुल 24 लोगों को पकड़ा गया है। पुलिस ने बताया कि गिरोह के शेष सदस्यों की तलाश जारी है और नशे के इस नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।