Home देश कल PM मोदी करेंगे उद्घाटन, पर क्‍या आपकी फ्लाइट होगी टेकऑफ? यहां...

कल PM मोदी करेंगे उद्घाटन, पर क्‍या आपकी फ्लाइट होगी टेकऑफ? यहां है पूरी ऑपरेशन इंफॉर्मेशन

3
0
मुंबईकरो का करीब दो दशक पुराना सपना कल यानी 8 अक्‍टूबर 2025 को साकार होने वाला है. जी हां, कल दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने इंडिया वन एयरक्राफ्ट से नवी मुबई इंटरनेशनल एयरपोट पर लैंड होंगे और दोपहर करीब ढाई बजे इस नए नवेले एयरपोर्ट का उद्घाटन कर देश को भविष्‍य की उड़ान के लिए समर्पित कर देंगे. लेकिन, सवाल इसके आगे का है. क्‍या उद्घाटन के बाद आपकी फ्लाइट नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टेकऑफ या लैंड होगी? तो इस सवाल का जवाब है- ना. उद्घाटन होने के बावजूद फिलहाल नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कामर्शियल फ्लाइट ऑपरेशन शुरू नहीं होंगे.

दरअसल, 8 अक्टूबर 2025 को उद्घाटन के बाद इस एयरपोर्ट को ‘ऑपरेशन रेडिनेस एण्‍ड एयरपोर्ट ट्रांसफर’ (Operational Readiness and Airport Transfer) के फेज से गुजरना होगा. इस फेज को एविएशन की सामान्‍य और संक्षिप्‍त भाषा में ओरैट (ORAT) भी कहा जाता है. अब सवाल यह है कि ओरैट क्‍या है और इसका फ्लाइट ऑपरेशन से क्‍या संबंध है? तो इसका जवाब यह है कि ओरैट एक तरह का रियल-वर्ल्ड सिमुलेशन है, जिसमें चेक-इन काउंटर्स, बैगेज सिस्टम्स और एयर-ट्रैफिक मैनेजमेंट को टेस्ट किया जाएगा. इसका मकसद ये सुनिश्चित करना है कि पहले दिन से ही ऑपरेशंस स्मूद, सेफ और सिक्योर हों.
इस फेज में कई तरह के ट्रायल्स होंते हैं. इन र्टायल्‍स में बैगेज हैंडलिंग, सिक्योरिटी चेक्स और एयर ट्रैफिक कंट्रोल की टेस्टिंग भी शामिल है. साथ ही, एयरपोर्ट स्टाफ को ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वो हर सिचुएशन को हैंडल करने के लिए तैयार रहें इसके अलावा, ओरैट के दौरान क्‍या-क्‍या होगा, चलिए आपको विस्‍तार से बताते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here