नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE, NEET UG और CUET UG जैसे बड़े एंट्रेंस एग्जाम्स में बड़ा बदलाव किया है. अब परीक्षा सेंटर उम्मीदवारों के मन के मुताबिक नहीं, बल्कि आधार कार्ड में लिखे पते के हिसाब से मिलेगा. मतलब अपनी मर्जी से कोई शहर या राज्य चुनने का ऑप्शन खत्म. ये नियम शैक्षणिक सेशन 2026-27 से लागू होगा और NTA ने नोटिस जारी करके सबको अलर्ट कर दिया है. अगर आधार में कुछ गड़बड़ है तो अभी ठीक कर लें, वरना एग्जाम का मौका हाथ से निकल सकता है.आइए जानते हैं ये क्या है और क्या करना है?
अब सेंटर आधार तय करेगा, पसंद का कोई सवाल नहीं
पहले फॉर्म भरते समय स्टूडेंट्स 3-4 शहर चुन लेते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा. NTA के नए नियमों मुताबिक अब परीक्षा केंद्र आधार के एड्रेस पर ही अलॉट होगा. अगर आधार में गांव या छोटा शहर लिखा है, तो सेंटर भी उसी इलाके में मिलेगा. ये चीटिंग रोकने और फेयरनेस बढ़ाने के लिए है, लेकिन कई स्टूडेंट्स को ट्रैवल की दिक्कत हो सकती है. NTA का साफ कहना है कि ऑनलाइन अप्लाई से पहले अपना आधार चेक कर लें क्योंकि बाद में चेंज नहीं होगा.यह नियम JEE Main 2026 के जनवरी सेशन से लागू हो जाएगा.
आधार और 10वीं सर्टिफिकेट मैच करें, वरना फॉर्म रद्द!
NTA ने चेतावनी दी है कि आधार कार्ड और 10वीं की मार्कशीट में नाम,जन्मतिथि और बाकी डिटेल्स एकदम मैच करनी चाहिए. थोड़ा सा भी मिसमैच हुआ तो पूरा फॉर्म कैंसल हो जाएगा.कई स्टूडेंट्स के आधार में स्पेलिंग या DOB गलत होती है, तो UIDAI सेंटर जाकर अभी अपडेट करवा लें.पता भी चेक करें, क्योंकि सेंटर उसी पर निर्भर करेगा.ये नियम एप्लीकेशन को स्मूद बनाने के लिए है, लेकिन देर की तो पछतावा होगा.