मानसून की विदाई के साथ ही उत्तर भारत में गर्मी ने दोबारा दस्तक दे दी है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार जैसे राज्यों में उमस भरी गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।
राजधानी दिल्ली और एनसीआर वालों के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, यहां मंगलवार (30 सितंबर) और 1अक्टूबर को आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। इस दौरान तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अक्टूबर की शुरुआत में भीषण गर्मी बनी रहेगी, जो आमतौर पर हल्की ठंड का संकेत देती थी।
यूपी-बिहार में बरसात की हल्की उम्मीद
उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने पूर्वी हिस्सों में अगले दो-तीन दिनों तक हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया है। दशहरा के मौके पर भी कुछ जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है। मंगलवार को लखनऊ सहित 35से ज्यादा जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं बिहार में फिलहाल उमस से राहत की उम्मीद नहीं है। हालांकि 1से 4अक्टूबर के बीच कई जिलों में भारी और कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
पहाड़ी राज्यों में आंशिक राहत के संकेत
उत्तराखंड में मौसम फिलहाल सामान्य बना रहेगा, हालांकि ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की फुहारें गिर सकती हैं। इस साल राज्य ने अतिवृष्टि और बादल फटने जैसी आपदाएं झेली हैं। हिमाचल प्रदेश में भी 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक मौसम साफ रहने की संभावना है, लेकिन 4-5 अक्टूबर को कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। IMD ने नोएडा, गाजियाबाद, वाराणसी, गोरखपुर, और लखीमपुर खीरी सहित कई जिलों में तापमान 36 डिग्री तक रहने का अनुमान जताया है।