Home देश “POK में शांतिपूर्ण प्रदर्शन बना हिंसा का रूप…पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर ताबड़तोड़...

“POK में शांतिपूर्ण प्रदर्शन बना हिंसा का रूप…पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर ताबड़तोड़ बरसाईं गोलियां, 3 की मौत”

6
0

पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) से बड़ी खबर सामने आई है, जहां व्यापक बंद और विरोध प्रदर्शनों ने उग्र रूप ले लिया है। मीरपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद जैसे इलाकों में जनता अपने अधिकारों की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आई।

प्रदर्शन के दौरान सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुईं, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए। यह प्रदर्शन हाल के वर्षों का सबसे बड़ा जनआंदोलन बन गया है, जिसमें प्रशासन पर मांगों की अनदेखी का आरोप लगाया गया है।

जेके एक्शन कमेटी और पीटीआई ने साधा सरकार पर निशाना

संयुक्त अवामी एक्शन कमेटी की अगुवाई में हो रहे इन विरोधों की अगुवाई जेके एक्शन कमेटी के अध्यक्ष शौकत नवाज मीर कर रहे हैं। उन्होंने मुजफ्फराबाद से दिए गए भाषण में सरकार और राज्य संस्थाओं पर सीधा आरोप लगाया कि वे प्रदर्शनकारियों को निशाना बना रही हैं। मीर ने कहा, “राज्य की संस्थाएं, प्रशासन और मीडिया – सब मिलकर जनता को दबाने का प्रयास कर रहे हैं।” वहीं पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की पीओजेके इकाई ने भी सरकार पर “अक्षमता और दमन” का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया के जरिए प्रदर्शन को बल दिया।

सरकार समर्थित हिंसा के आरोप

ब्रिज ब्लॉक से मरीज परेशान PTI ने दावा किया कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर सीधी गोलीबारी के वीडियो सामने आए हैं, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पार्टी ने आरोप लगाया कि सरकार समर्थित तत्वों द्वारा यह हिंसा फैलाई जा रही है। साथ ही प्रशासन ने प्लाक ब्रिज को बंद कर दिया है, जिससे मरीजों और विदेश यात्रा करने वाले नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जनता का गुस्सा इस बात को लेकर भी है कि लॉकडाउन में छूट के बावजूद भी मरीजों के लिए रास्ते बंद कर दिए गए।