छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां पुलिस ने हेरोइन तस्करी करने वाले 7 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद अवैध नशे का कारोबार करने वालों में खलबली मच गई है। पुलिस की टीम सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
पहले भी हो चुकी है 8 लोगों की गिरफ्तारी
मिली जानकारी के अनुसार, दुर्ग जिले की पुलिस ने इससे पहले 8 हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया था और इनके पास से 246 ग्राम हेरोइन जब्त की थी। आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस लगातार हेरोइन तस्करों की जानकारी जुटा रही थी। वहीं, पहले गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी की निशानदेही पर मोहन नगर थाना पुलिस ने 7 हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम ने सभी आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस की टीम सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।