Home छत्तीसगढ़ RAIPUR CG: बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव और ऊपरी वायु चक्रवातीय...

CG: बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव और ऊपरी वायु चक्रवातीय परिसंचरण का असर, दक्षिणी इलाकों में अगले 24 घंटों तक तेज बारिश के आसार…

3
0

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले तीन घंटों में रायगढ़, दुर्ग, रायपुर संभाग के जिलों और बस्तर क्षेत्र में गर्जन, बिजली गिरने और मध्यम बारिश की संभावना है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने और अनावश्यक बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है।

बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव और ऊपरी वायु चक्रवातीय परिसंचरण का असर अब छत्तीसगढ़ पर दिखाई देने लगा है। दक्षिणी इलाकों में अगले 24 घंटों तक तेज बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने रायगढ़, सारंगढ़, बिलाईगढ़, दुर्ग, रायपुर, बस्तर, कोंडागांव और कांकेर समेत कई जिलों में अगले तीन घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले तीन घंटों में रायगढ़, दुर्ग, रायपुर संभाग के जिलों और बस्तर क्षेत्र में गर्जन, बिजली गिरने और मध्यम बारिश की संभावना है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने और अनावश्यक बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में सक्रिय निम्न दबाव अगले 12 घंटों में और गहराएगा तथा अवदाब का रूप ले सकता है। इसके 27 सितंबर की सुबह तक दक्षिण ओडिशा और उत्तर आंध्र प्रदेश के तट से टकराने की संभावना है। इस सिस्टम से निकल रही द्रोणिका तेलंगाना होते हुए दक्षिण महाराष्ट्र तक फैली हुई है।

प्रदेश में अगले 24 घंटे में कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा, एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं। दो दिन बाद कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा की संभावना, बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी रायपुर में 27 सितंबर को आकाश मेघमय रहेगा और गर्जन-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 30°C और न्यूनतम 24°C के आसपास रह सकता है।