Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON CG: राजधानी समेत कई जिलों में हो रही भारी बारिश, 25 से...

CG: राजधानी समेत कई जिलों में हो रही भारी बारिश, 25 से ज्यादा जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी…

7
0

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल चुका है। राजधानी रायपुर, बेमेतरा, दुर्ग समेत अन्य कई जिलों में बुधवार सुबह से ही जमकर बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर में सुबह से हो रही बारिश के चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत तो मिल गई है, लेकिन इसके साथ ही शहर के कई इलाकों में पानी भरना शुरू हो गया है। लगातार हो रही बारिश के चलते रायपुर की कई सड़कों में जाम की स्थिति भी बन रही है।

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने बारिश के सिस्टम का छत्तीसगढ़ में असर दिख रहा है। राजधानी रायपुर समेत अन्य कई जिलों में बुधवार सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। बुधवार सुबह से हो रही बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है। वहीं मौसम विभाग ने बलौदा बाजार, महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी, कांकेर, कोंडागांव और नारायणपुर जिले में भारी बारिश होने की बात कही है ,मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने रायपुर, सरगुजा, बस्तर, बीजापुर और दंतेवाड़ा सहित 19 जिलों में मध्यम से भारी बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

राजधानी के कई इलाकों में भरा पानी

राजधानी रायपुर में लगातार हो रही बारिश के चलते कई इलाकों और सड़कों में पानी भरना शुरू हो गया है। इसके साथ ही सड़कों में पानी भरने के चलते जाम लगना भी शुरू हो गया है। भारी बारिश के बीच जाम लगने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।