Home देश “RRB NTPC Vacancy 2025: रेलवे निकालेगा एनटीपीसी की नई भर्ती, 8875 पदों...

“RRB NTPC Vacancy 2025: रेलवे निकालेगा एनटीपीसी की नई भर्ती, 8875 पदों का नोटिस जारी”

8
0

RRB NTPC Vacancy 2025: रेलवे निकालेगा एनटीपीसी की नई भर्ती, 8875 पदों का नोटिस जारी

 रेलवे में सरकारी नौकरी पाने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे भर्ती बोर्ड बहुत जल्द एनटीपीसी की नई वैकेंसी निकालने की तैयारी में है।

जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा। भारतीय रेलवे ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगिरी (NTPC) की ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट कैटेगिरी के लिए कुल 8875 पदों को मंजूरी दे दी है। इसमें ग्रेजुएट के 5817 और अंडर ग्रेजुएट के 3058 पद शामिल हैं। दोनों वैकेंसी के लिए अब नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

रेलवे की इस नई भर्ती का नोटिफिकेशन पहले रोजगार समाचार-पत्र में प्रकाशित किया जाएगा। इसके बाद आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर डिटेल नोटिफिकेशन जारी होगा। जो अगले महीने तक जारी होने की संभावना है। हालांकि अभी तक रेलवे ने नोटिफिकेशन डेट के बारे में जानकारी नहीं दी है।

नया नोटिस देखें- Railway NTPC New Recruitment 2025 Notice रेलवे में सेक्शन कंट्रोलर भर्ती 2025 रेलवे में अभी सेक्शन कंट्रोलर की भर्ती निकली हुई है। 368 पदों पर 15 सितंबर से आवेदन चल रहे हैं। जिसमें अभ्यर्थी अंतिम तिथि 14 अक्टूबर तक अप्लाई कर सकते हैं।

आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट किया होना चाहिए। साथ ही उनकी न्यूनतम उम्र 20 से 33 वर्ष तक होनी जरूरी है। अभ्यर्थियों का चयन सीबीटी लिखित परीक्षा, सीबीएटी, दस्तावेज सत्यापन, मेडिकल परीक्षा आदि चरणों के जरिए किया जाएगा। ऐसे में अगर आप योग्य हैं, तो इस भर्ती के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।