जवानों को मिली बड़ी सफलता के बाद अब देश के गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा बयान सामने आया है।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा कि ‘आज हमारे सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ एक और बड़ी जीत हासिल की है। महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र में, हमारे सुरक्षा बलों ने दो केंद्रीय समिति सदस्य नक्सल नेताओं – कट्टा रामचंद्र रेड्डी और कादरी सत्यनारायण रेड्डी – का सफाया कर दिया। हमारे सुरक्षा बल नक्सलियों के शीर्ष नेतृत्व को व्यवस्थित रूप से ध्वस्त कर रहे हैं और लाल आतंक की रीढ़ तोड़ रहे हैं।’
छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र में माओवाद को खत्म करने के लिए लगातार जवान जंगलों में घुम रहे हैं। वहीं माओवादियों को लगातार मिल रहे नुकसान से बौखलाए हुए हैं और हमेशा ये रणनीति बनाने के की फिराक में रहते हैं कि जवानों को कैसे नुकसान पहुंचाया जाए। कुछ जगहों पर नक्सली ये कोशिश कर रहे हैं कि जवानों के साथ मुठभेड़ हो सके या जवानों को नुकसान पहुंच सके। लेकिन इसके बाद भी वो सफल नहीं हो पा रहे हैं। इसी बीच आज एक बार फिर बड़ी मुठभेड़ हो गई। जिसमें नक्सलियों के बड़े कमांडर को ढेर किया गया है।
आपको बता दें कि 24 अगस्त 2024 को देश के गृह मंत्री ने सात राज्यों के अफसरों के साथ बैठक की। जिसमें नक्सलियों के खात्म का रणनीति बनाई। जिसके बाद से अब तक जवानों को कई बड़ी सफलताएं मिली है और कई बड़े माओवादी कमांडर को ढेर कर दिया है। वहीं दूसरी ओर जवानों के इस कार्रवाई को देखते हुए अब नक्सलियों में खौफ पैदा हो गई है और अब वे लाल आतंक को छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं।