केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 अक्टूबर 2025 को बस्तर दशहरा में शामिल होंगे. इसके बाद मुरिया दरबार में हिस्सा लेंगे. दरअसल, बस्तर के जनजातीय समुदाय के लोगों ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर उन्हें आमंत्रित किया था.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 अक्टूबर 2025 को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे. इस खास मौके पर शाह बस्तर दशहरा में शामिल होंगे. इसके अलावा मुरिया दरबार में भी अमित शाह हिस्सा लेंगे. दरअसल, बस्तर सांसद महेश कश्यप के साथ कई जनजातीय समुदाय के लोगों ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर उन्हें आमंत्रित किया था. इसकी पुष्टि उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने की है.
अमित शाह ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, ‘नक्सलवाद से मुक्ति और शांति की ओर अग्रसर बस्तर अपने पर्व-त्योहार धूमधाम से मना रहा है. आदिवासी संस्कृति और विरासत का प्रमाण 75 दिनों तक मनाया जाने वाला बस्तर दशहरा के ‘मुरिया दरबार’ में आने का निमंत्रण मिला. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं.
बस्तर दशहरा छत्तीसगढ़ के सबसे त्योहारों में से एक माना जाता है. ये दुनिया के सबसे लंबे चलने वाले त्योहारों में से एक है. बस्तर दशहरा 75 दिनों तक चलता है. इसमें शामिल होने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों के साथ-साथ विदेशों से भी लोग बस्तर पहुंचते हैं.
बता दें कि बस्तर दशहरा की शुरुआत 13वीं शताब्दी में राजा पुरुषोत्तम देव के शासनकाल में हुई थी. बस्तर के दशहरे में राम-रावण युद्ध नहीं, बल्कि बस्तर की दंतेश्वरी माता के प्रति अपार श्रद्धा दिखाई देती है. दरअसल, दंतेवाड़ा में स्थित शक्तिपीठ देवी दंतेश्वरी मंदिर के केंद्र यह त्योहार मनाया जाता है. इसमें मां दंतेश्वरी और स्थानीय देवी-देवताओं का मिलन होता है. इस दौरान एक भव्य रथ यात्रा निकाली जाती है, जिसे पाट जात्रा कहा जाता है.