Home छत्तीसगढ़ RAIPUR CG: सड़क सुरक्षा समिति ने बड़ा फैसला, व्हीआईपी रोड का मध्य मार्ग...

CG: सड़क सुरक्षा समिति ने बड़ा फैसला, व्हीआईपी रोड का मध्य मार्ग केवल माना विमानतल जाने वाले वाहनों के लिए वन-वे घोषित किया गया…

8
0

पिछले 20 महीनों में माना और तेलीबांधा थाने में दर्ज मामलों के अनुसार व्हीआईपी रोड पर 55 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 16 लोगों की मौत और 59 घायल हुए। तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग की जल्दबाजी इन हादसों का मुख्य कारण रही है।

शहर में बढ़ते सड़क हादसों और जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला सड़क सुरक्षा समिति ने बड़ा फैसला लिया है। अब व्हीआईपी रोड का मध्य मार्ग केवल माना विमानतल जाने वाले वाहनों के लिए वन-वे घोषित किया गया है। जबकि एयरपोर्ट से लौटने या अन्य गंतव्यों पर जाने वाले वाहनों को सर्विस रोड का उपयोग करना होगा। यह व्यवस्था सोमवार, 22 सितंबर से लागू होगी।

पिछले 20 महीनों में माना और तेलीबांधा थाने में दर्ज मामलों के अनुसार व्हीआईपी रोड पर 55 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 16 लोगों की मौत और 59 घायल हुए। तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग की जल्दबाजी इन हादसों का मुख्य कारण रही है।

नियम उल्लंघन पर जुर्माना

10 सितंबर को कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में तय किया गया कि मध्य मार्ग को केवल माना विमानतल जाने वालों के लिए आरक्षित किया जाए। इसके बाद नगर निगम, परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने मार्ग का निरीक्षण कर व्यवस्था को अंतिम रूप दिया। जो वाहन चालक वन-वे आदेश की अवहेलना कर मध्य मार्ग से शहर की ओर लौटेंगे, उनके खिलाफ मोटरयान अधिनियम की धारा 179 व 184 के तहत कार्रवाई की जाएगी। ऐसे मामलों में ₹2500 तक का जुर्माना भरना होगा।

नियम पालन सुनिश्चित करने के लिए माना एयरपोर्ट तिराहा, पीटीएस चौक, ग्राम टेमरी और ग्राम फुंडहर चौक समेत कई स्थानों पर रॉन्ग-वे डिटेक्शन कैमरे लगाए गए हैं। नियम तोड़ने वालों पर कैमरे की मदद से ई-चालान जारी होगा।

प्रशासन ने की नागरिकों से अपील

प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे माना एयरपोर्ट जाने के लिए ही मध्य मार्ग का उपयोग करें और शहर लौटते समय सर्विस रोड से सफर करें। अवहेलना करने पर न सिर्फ पुलिस कार्रवाई होगी बल्कि नागरिकों को असुविधा का भी सामना करना पड़ सकता है। वहीं नई व्यवस्था लागू होने से उम्मीद है कि व्हीआईपी रोड पर हादसों में कमी आएगी और यातायात सुचारू रहेगा।