कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इलेक्शन कमीशन के चीफ ज्ञानेश कुमार पर एक बार फिर से गंभीर आरोप लगाया. राहुल ने कहा कि वे वोट चोरों को बचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि दलित, आदिवासी और ओबीसी को टारेगट किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि यह हाइड्रोजन बम नहीं है, वह तो अभी आने वाला है.
बिहार इलेक्शन से पहले राहुल आरोप लगाते हुए कहा कि जिस जगह पर कांग्रेस का वोट बैंक था, वहां से ज्यादा नाम काटे गए हैं. उन्होंने कर्नाटक का उदाहरण भी दिया. राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सूर्यकांत नाम के शख्स को भी सभी के सामने बुलाया.
राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 10 बड़ी बातें मैं वोट चोरी पर जो कुछ कह रहा हूं, उसके पुख्ता सबूत हैं. इसमें दलित ,आदिवासी , OBC को टारगेट किया जा रहा है.
”मैं अपने देश, संविधान से बहुत प्यार करता हूं. इसके साथ खिलवाड़ नहीं होने दूंगा. सुनियोजित तरीके से गरीब, दलितों के वोट काट रहे हैं.”
”कर्नाटक CID ने चुनाव आयोग को 18 महीने में 18 चिट्ठियां भेजी हैं, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया.”
”इस मामले में FIR फरवरी 2023 में फाइल की गई. मार्च 2023 में CID ने चिट्ठी लिखी. चुनाव आयोग ने अगस्त में कुछ ही बातों का जवाब दिया. जनवरी 2024 में चिट्ठी लिखकर CID ने पूरी जानकारी मांगी जो अभी तक नहीं दी गई.”
”ये कौन कर रहा है, इसकी जानकारी चुनाव आयोग के पास है. चीफ इलेक्शन कमिश्नर ज्ञानेश कुमार कर्नाटक की CID को जानकारी नहीं दे रहे हैं.”
”इलेक्शन कमीशन के अंदर से हमें मदद मिलनी शुरू हो गई है. वहां से जानकारियां आ रही हैं, यह रुक नहीं सकता है, क्योंकि हिंदुस्तान की जनता अब इसे स्वीकार नहीं करेगी.”
”महाराष्ट्र के राजुरा में फोन कॉल और मैसेज के जरिए वोटर लिस्ट में नकली नाम जुड़वाए गए. हमें संविधान ने ताकत दी है, हमारी लड़ाई संविधान बचाने की है.”
”यह इस देश के युवाओं को यह समझाने और दिखाने की दिशा में एक और मील का पत्थर है कि चुनावों में किस तरह धांधली हो रही है. मैं चुनाव आयोग ज्ञानेश कुमार के बारे में एक मजबूत दावा पेश करने जा रहा हूं.”
”मैं भारत के लोगों को एक ऐसा स्पष्ट और स्पष्ट सबूत दिखाने जा रहा हूं कि भारत का चुनाव आयोग भारतीय लोकतंत्र को नष्ट करने वालों को बचा रहा है. मैं आपको यह भी बताऊंगा कि वोट कैसे जोड़े और काटे जाते हैं और यह कैसे किया जाता है.”
”हम ज्ञानेश कुमार से यही कहेंगे की आप हमें एक हफ्ते में इसका जवाब दीजिए, नहीं तो सभी को यही लगेगा की आप संविधान की हत्या करने वालों के साथ हैं.”
”बता दें कि राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सबूत पेश करने का दावा भी किया. उन्होंने स्टेज पर एक शख्स को बुलाया. इस दौरान सूर्यकांत नाम के शख्स ने कहा, ”मेरे नाम से 12 लोगों का वोट डिलीट किया गया. मेरे फोन से डिलीट करवाए गए, जबकि मैंने ऐसा किया ही नहीं.” राहुल ने कहा कि दूसरे राज्यों को मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके गलत तरीके से वोट डिलीट किए गए.”