Home देश “Navratri 2025: नवरात्र में घर ले आएं ये शुभ चीजें, मां दुर्गा...

“Navratri 2025: नवरात्र में घर ले आएं ये शुभ चीजें, मां दुर्गा की कृपा से होगी धन की बारिश!”

19
0

मां दुर्गा की कृपा प्राप्ति के उपाय: नवरात्र, देवी दुर्गा को समर्पित नौ रातों और दस दिनों का एक पावन पर्व है. यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इस दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है.

माना जाता है कि इन नौ दिनों में मां दुर्गा स्वयं धरती पर आती हैं और अपने भक्तों को आशीर्वाद देती हैं.धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अगर इन दिनों कुछ विशेष शुभ चीजों को घर में लाया जाए, तो मां दुर्गा की कृपा से घर में सुख-समृद्धि और धन की वर्षा होती है. आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ शुभ चीजों के बारे में, जिन्हें नवरात्र  के दौरान घर लाना बेहद शुभ माना जाता है.

नवरात्रि में इन चीजों को घर लाना माना जाता है शुभ!

लाल चुनरी नवरात्र में माता दुर्गा को लाल चुनरी अर्पित करने की परंपरा है. घर में लाल चुनरी लाकर पूजन स्थल पर रखने से परिवार की सभी बाधाएं दूर होती हैं और मां की कृपा से घर में धन-धान्य की बरकत बनी रहती है.

चांदी या पीतल का हाथी हाथी को भगवान गणेश का वाहन माना जाता है और यह शक्ति, समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक है.

नवरात्र  के दौरान घर में चांदी या पीतल का छोटा हाथी लाना बहुत शुभ होता है. माना जाता है कि ऐसा करने से घर में धन का आगमन होता है और बरकत बनी रहती है.

कमल का फूल कमल का फूल मां लक्ष्मी का प्रिय फूल है. मां दुर्गा भी कमल के फूल पर विराजमान होती हैं. इसलिए, नवरात्र के दौरान घर में कमल का फूल या कमल के फूल की तस्वीर लाना बहुत ही शुभ माना जाता है. यह धन और समृद्धि को आकर्षित करता है.

मोर पंख मोर पंख को भगवान कृष्ण और देवी सरस्वती से जोड़ा जाता है. यह शांति, ज्ञान और सौभाग्य का प्रतीक है. नवरात्र के दौरान घर में मोर पंख लाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सुख-समृद्धि का वास होता है.

सोलह श्रृंगार का सामान सोलह श्रृंगार सुहाग का प्रतीक है. नवरात्र में मां दुर्गा को सोलह श्रृंगार का सामान अर्पित करना और घर में लाना बहुत शुभ माना जाता है. माना जाता है कि ऐसा करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है.

केले का पौधा केले का पौधा भगवान विष्णु का प्रिय पौधा है. नवरात्र में इसे घर में लगाने से मां दुर्गा के साथ-साथ भगवान विष्णु का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है. यह घर में सुख, शांति और समृद्धि लाता है.

दक्षिणावर्ती शंख दक्षिणावर्ती शंख को मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का प्रिय माना जाता है. इसे घर में रखने से धन, समृद्धि और शांति का वास होता है. नवरात्र में इसे घर में लाना बहुत शुभ माना जाता है.

श्रीयंत्र नवरात्र में घर में श्रीयंत्र स्थापित करना बहुत ही शुभ माना जाता है. इसे मां लक्ष्मी का स्वरूप कहा गया है. मान्यता के अनुसार, घर के पूजन स्थल पर श्रीयंत्र रखने से धन की वृद्धि होती है और घर में दरिद्रता नहीं टिकती है.

मां दुर्गा की तस्वीर या मूर्ति नवरात्र में मां दुर्गा की नई तस्वीर या मूर्ति घर में लाना और पूजा करना बहुत ही शुभ होता है. यह घर में सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि लाता है.