प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानि 17 सितंबर को अपना 75वां जन्मदिन मनाएंगे. अपने जन्मदिन के दिन प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. यहां वह धार जिले के भैंसोला गांव जाएंगे.
वहां वे महिलाओं और परिवारों के लिए स्वास्थ्य और पोषण पर आधारित अभियान की शुरुआत करेंगे और टेक्सटाइल उद्योग के लिए पीएम मित्रा पार्क का उद्घाटन करेंगे.
देशभर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक अब तक सबसे बड़ा महिलाओं और बच्चों के लिए स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. प्रधानमंत्री ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ और 8वां राष्ट्रीय पोषण माह अभियान का शुभारंभ करेंगे. देशभर के सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में एक लाख से अधिक स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे.
इन स्वास्थ्य शिविरों में महिला स्वास्थ्य, पोषण, ब्लड डोनेशन, योग, टीबी, कैंसर, त्वचा रोग जैसी बीमारियों की जांच और इलाज की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.