भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने सेक्शन कंट्रोलर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 सितंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है, जबकि शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2025 रखी गई है।
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ आयु सीमा का भी विशेष ध्यान रखना जरूरी है। न्यूनतम आयु: 20 वर्ष, अधिकतम आयु: 33 वर्ष निर्धारित किया गया है। आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC) को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया – ऐसे करें अप्लाई इच्छुक उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है और निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके फॉर्म भरा जा सकता है। सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर जाएं। होम पेज पर “Create an Account” ऑप्शन पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग इन करके मांगी गई सभी जानकारी सावधानीपूर्वक भरें। आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और श्रेणी अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें। सभी विवरण जांचने के बाद फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
आवेदन शुल्क व रिफंड नीति आवेदन के साथ शुल्क जमा करना अनिवार्य है। शुल्क की संरचना इस प्रकार है: सामान्य (UR), ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग: ₹500, SC, ST, दिव्यांग (PH), एवं सभी वर्ग की महिलाएं: ₹250, विशेष बात यह है कि परीक्षा में शामिल होने के बाद: UR/OBC/EWS उम्मीदवारों को ₹400, SC/ST/PH/महिला उम्मीदवारों को पूरा शुल्क वापस कर दिया जाएगा।



