रायपुर। बिहार और अन्य राज्यों के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी वोट चोरी के आरोपों को लेकर सियासत तेज़ हो गई है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस मुद्दे पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि प्रदेश में एसआईआर (स्पेशल इलेक्टोरल रिव्यू) लागू होना चाहिए।
उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा— “राहुल गांधी को विरोधाभासी बातें नहीं करनी चाहिए। एक ओर वे वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की बात करते हैं और दूसरी ओर एसआईआर पर सवाल उठाते हैं। छत्तीसगढ़ में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए एसआईआर ज़रूरी है।”