छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत अन्य कई जिलों में दो दिनों तक भारी बारिश होने के बाद मानसून की गतिविधियों पर ब्रेक लग गया है। प्रदेश के कई इलाकों में शुक्रवार को हल्की बारिश हुई। राजधानी रायपुर में दिन भर बादल छाए रहे और मौसम खुशनुमा बना रहा। दो दिनों तक हुई बारिश के कारण तापमान में गिरवाट दर्ज की गई है। वहीं मौसम विभाग ने आज यानी शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश के इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में आने वाले दो दिनों में भारी बारिश होगी। खासकर बस्तर और सरगुजा संभाग के जिलों में तेज बारिश की संभावना है। वहीं रायपुर, बिलासपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी, सूरजपुर, सरगुजा, कोरबा, बलरामपुर, रायगढ़, जशपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। राजधानी रायपुर में सुबह से बादल छाए हुए हैं।
अब तक हुई औसतन 994 मिमी वर्षा
बता दें कि, छत्तीसगढ़ में अब तक औसतन 994 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है जो इस वर्ष के मानसून का लगभग 87 प्रतिशत है। बलरामपुर जिला सर्वाधिक वर्षा वाला जिला रहा है जहाँ अब तक 1344.5 मिमी बारिश हो चुकी है यह सामान्य से 54% अधिक है। वहीं बेमेतरा जिला सबसे कम वर्षा वाला क्षेत्र है, जहाँ मात्र 472 मिमी बारिश दर्ज की गई है जो औसत से करीब 50% कम है।