Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON कांग्रेस की सभा में अमरजीत भगत से छीना माइक! BJP ने तंज...

कांग्रेस की सभा में अमरजीत भगत से छीना माइक! BJP ने तंज कसते हुए कहा…

44
0

मंगलवार को बिलासपुर में कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ सभा की. प्रदेश के सभी दिग्गज नेताओं को एकजुटता प्रदर्शित करने की नसीहत दी. इसके बावजूद छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट की मौजूदगी में गुटबाजी हावी नजर आई. वहीं जब पूर्व मंत्री अमरजीत भगत मंच पर बोल रहे थे.

तब उनसे माइक छीन ली गई. इसके बाद सियासत शुरू हो गई है. वहीं BJP ने तंज कसते हुए वीडियो शेयर किया है. वहीं सीएम ने इसे हार की बौखलाहट बताया है.

दरअसल जब पूर्व मंत्री अमरजीत भगत मंच पर बोल रहे थे. तभी सचिन पायलट के साथ नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव सहित अन्य नेता पहुंच गए. इतने में प्रदेश सहप्रभारी विजय जांगिड़ ने माइक छीन लिया. अब मंच पर उनके माइक छीनने का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे उनका अपमान बताया जा रहा है.

वहीं अमरजीत भगत से माइक छीनने के मामले में CM विष्णु देव साय ने कहा कि कांग्रेस उल-जुलूल हरकत कर रही है, कांग्रेस हार से बौखलाई हुई है.

वहीं इस मामले में बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. BJP ने वीडियो शेयर कर लिखा की कांग्रेसियों की आदत है, अपनी नाव को खुद ही छेद कर देना. अपनी लुटिया खुद डूबा देना. लोकतंत्र पर हमला करने की तैयारी में जुटे थे अमरजीत भगत, लेकिन मंच पर आते ही सचिन पायलट ने ऐसा लैंडिंग किया कि भगत जी की बोलती बंद करा दी गई.