स्वच्छ वायु सर्वेक्षण – रायपुर और दूसरा कोरबा इस तरह तीनों कैटेगरी के 130 शहरों के बीच हुई स्पर्धा में छत्तीसगढ़ के दो शहर चुने गए हैं…
स्वच्छ वायु सर्वेक्षण के 10 लाख से ज्यादा जनसंख्या वाले 48 शहरों में राजधानी रायपुर देशभर में 11वें नंबर पर आया है. वहीं कोरबा तीन से दस लाख की जनसंख्या वाले शहर में 20वें पायदान पर है.
स्वच्छ वायु सर्वेक्षण के 10 लाख से ज्यादा जनसंख्या वाले 48 शहरों में रायपुर 11वें नंबर पर आया है. 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में इंदौर पहला, जबलपुर दूसरा और आगरा-सूरत संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आया है. इन शहरों के बीच रायपुर ने भी अपना स्थान बनाया है. पिछले साल इस सर्वेक्षण में राजधानी को 12वां नंबर हासिल हुआ था. उससे पहले यानी वर्ष 2022-23 में 16वें पायदान पर था.
वहीं छत्तीसगढ़ का दूसरा शहर कोरबा तीन से दस लाख की जनसंख्या वाले शहर में 20वें पायदान पर है. तीसरी कैटेगरी तीन लाख तक की जनसंख्या वाले शहरों की है. इस तरह तीनों कैटेगरी के 130 शहरों के बीच हुई स्पर्धा में छत्तीसगढ़ के दो शहर चुने गए हैं. भारत सरकार का पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग हर साल वित्तीय वर्ष पर यह सर्वे करता है. इसके लिए आठ पैरामीटर तय किए गए थे.