नेपाल हिंसा : पड़ोसी देश के तख्तापलट के बाद क्या बोले पीएम मोदी? आया पहला बयान…
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के हालत पर चिंता जताते हुए नेपाल के लोगों से आत्मीय संवाद किया है. पीएम मोदी ने राजधानी काठमांडू समेत पूरे नेपाल के हालातों को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर अपने अकाउंट से लिखा- ‘आज दिनभर के जरूरी दौरों से लौटने के बाद सुरक्षा संबंधी मंत्रिपरिषद समिति की बैठक में नेपाल के घटनाक्रमों के बारे में विस्तृत चर्चा हुई.
नेपाल में हुई हिंसा हृदयविदारक है.
कई युवाओं को अपनी जान गंवानी पड़ी है, इस पर मेरा मन अत्यंत विचलित है. नेपाल की स्थिरता, शांति और समृद्धि अत्यंत महत्वपूर्ण है. मैं नेपाल के सभी मेरे भाइयों और बहनों से शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए विनम्रतापूर्वक अपील करता हूं.
घटना ह्रदय विदारक: PM मोदी
ओली के इस्तीफे के बाद भी नहीं बुझी जेन जी के कलेजे की आग नेपाली पीएम केपी शर्मा ओली की सरकार के तख्लापलट के बाद भी जेन जेडर्स का आक्रोश थमा नहीं है. सेना ने देश संभाल लिया है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर बैन लगाने से शुरु हुआ आंदोलन सरकारी भ्रष्टाचार के समूल नाश की आग में तब्दील हो गया. जेन-Z यूथ का आंदोलन 360 डिग्री यू टर्न लेकर देश में भ्रष्टाचार, नेपोकिड्स की नक्शेबाजी, जनता में मौजूद आर्थिक असमानता और राजनीतिक घमंड के खिलाफ बड़ी लड़ाई में बदल गया है. पुलिसिया एक्शन में 19 प्रदर्शनकारियों की मौत ने आक्रोश को और भड़का दिया था. भड़की भीड़ ने पीएम ओली से लेकर पूर्व प्रधानमंत्रियों को भी नहीं बख्शा. झलनाथ खनाल और शेरबहादुर देउबा तक के घरों पर हमला हुआ. खनाल की पत्नी की तो मौत हो गई.