“AI Proof Degree: AI प्रूफ करियर चाहिए? इन 5 डिग्रियों से नहीं छिनेगी आपकी जॉब, हमेशा रहेगी सेफ”
AI Proof Degree: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते प्रभाव की वजह से कई सेक्टर्स में नौकरियों पर खतरा मंडरा रहा है। इन हालातों में युवाओं के मन में यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि कौन से फील्ड में करियर सुरक्षित रहेगा।
तो यहां जानिए वो डिग्रियां जो AI के प्रभाव से अछूती रहेगी।
AI Proof Degree: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) दुनियाभर में तेजी से अपना दायरा बढ़ा रहा है और जिसकी वजह से कई क्षेत्रों में जॉब्स पर खतरा मंडरा रहा है। कुछ सेक्टर्स में AI ने पहले ही इंसानों की जगह ले ली है, जबकि आने वाले समय में कई अन्य क्षेत्रों में भी इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है। इससे जॉब की सुरक्षा को लेकर लोगों में चिंता अधिक बढ़ गई है। हालांकि, कुछ ऐसे सेक्टर्स भी हैं जहां AI का प्रभाव बहुत सीमित रहेगा। अगर आप इन क्षेत्रों में डिग्री हासिल कर लेते हैं, तो भविष्य में आपकी नौकरी पर कोई खतरा नहीं रहेगा। तो आइए जानते हैं ऐसी 5 डिग्रियां जिनसे आपकी नौकरी AI प्रूफ हो सकती है।
हेल्थकेयर तथा मेडिसिन
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) डेटा एनालिसिस में माहिर अवश्य हो परंतु इंसानों की तरह भावनाओं को समझना, तुरंत फैसला लेना और प्रेशर में सही तरीके से इलाज करना उसके बस की बात नहीं होती। मरीजों को इमोशनल सपोर्ट और देखभाल की जरूरत होती है, जिसे केवल इंसान ही दे सकता है। इसीलिए हेल्थकेयर के क्षेत्र में AI का असर सीमित रहेगा। आप इस फील्ड में जॉब के लिए एमबीबीएस, नर्सिंग या फॉर्मेंसी जैसी डिग्रियां प्राप्त कर सकते हैं, जो भविष्य में आपकी नौकरी को सुरक्षित बनाए रखेगी।
एजुकेशन और टीचिंग
टीचर्स का काम केवल बच्चों को पढ़ाना नहीं होता है, बल्कि उन्हें मेंटरशिप और भावनात्मक रूप से सहारा देकर आने वाले चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करते हैं। AI चाहे कितना भी अत्याधुनिक हो जाए, वह इंसानों की तरह जुड़ाव और काम नहीं कर सकता। वह पढ़ा तो सकता है, लेकिन बच्चों की भावनाएं, सोच और व्यवहार को समझकर उन्हें गाइड करना उसके बस की बात नहीं है। इसलिए टीचिंग एक ऐसा क्षेत्र है जिसे AI कभी भी छीन नहीं सकता। इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आपको B.Ed जैसे कोर्स करना होगा।
लॉ और पॉलिसी मेकिंग
लॉ और पॉलिली मेकिंग ऐसा क्षेत्र है जहां, नैतिक तर्क, गहरी समझ, कम्युनिकेशन स्क्लि्स और तुरंत निर्णय लेने की क्षमता की आवश्यकता होती है। AI कानूनी में तो मदद कर सकता है, लेकिन वकील, जज या नीति-निर्माताओं की तरह सोच और तर्क देने की क्षमता नहीं होती। इन पदों पर काम करने के लिए क्रिएटिविटी, अनुभव और मानवीय दृष्टिकोण की जरूरत होती है, जो सिर्फ इंसानों में होता है। इसलिए इस फील्ड के जॉब्स AI से सुरक्षित है। इसमें करियर बनाने के लिए आप एलएलबी या पॉलिसी मेकिंग जैसे कोर्स कर सकते हैं।
मेंटल हेल्थ और सोशल वर्क
मेंटल हेल्थ और सोशल वर्क एकमात्र ऐसी फील्ड हैं जो विश्वास, सहानुभूति और भावनात्मक रूप से जुड़ाव पर आधारित होती है। क्योंकि परेशान व्यक्ति को केवल समाधान ही नहीं, बल्कि सहारे की भी जरूरत होती है, जो सिर्फ इंसान ही दे सकता है। AI में न ही भावनाएं समझने की क्षमता होती है और न ही गहराई से किसी की बात सुन सकता है। इसलिए इस फील्ड में AI की जगह नहीं बन सकती। आपको इस फील्ड में करियर बनाने के लिए साइकोलॉजी में डिग्री प्राप्त करनी होगी जिससे आपका करियर सुरक्षित रहेगा।
स्किल ट्रेड्स
कुछ काम ऐसे होते हैं जिन्हें केवल इंसान ही सही तरीके से कर सकता है, जैसे मैकेनि, कारपेंटर या प्लंबर आदि का काम। इन क्षेत्रों में भले ही मशीनों का उपयोग किया जाता है, लेकिन उन्हें ऑपरेट और एडजस्ट करने के लिए इंसान की तरह अनुभव की आवश्यकता होती है। AI इन कार्यों को अच्छी तरह से संभाल नहीं सकता। इसलिए यदि आप स्किल ट्रेड्स से जुड़ी पढ़ाई या ट्रेनिंग लेते हैं तो AI के दौर में आपकी जॉब हमेशा सुरक्षित रह सकती है।



