Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON CG: नवागांव में चाकू बाजी के चलते एक युवक की मौत, युवक...

CG: नवागांव में चाकू बाजी के चलते एक युवक की मौत, युवक की मौत के बाद भड़के ग्रामीण, थाने का किया घेराव…

21
0

CG: नवागांव में चाकू बाजी के चलते एक युवक की मौत, युवक की मौत के बाद भड़के ग्रामीण, थाने का किया घेराव…

छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी राजनांदगांव के चिखली पुलिस चौकी क्षेत्र के नवागांव में चाकू बाजी के चलते एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस मामले में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई नहीं किये जाने से नाराज वार्ड के लोगों ने पुलिस चौकी का घेराव किया। वहीं आरोपियों के वाहन को आग के हवाले कर दिया।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि, रविवार सुबह पुरानी रंजिश के मामले में शहर के मोतीपुर नवागांव क्षेत्र में लगभग आधा दर्जन लोग अजय राजपूत के घर आये और विवाद करने लगे। उसके घर पर पत्थराव करने लगे। इसके बाद अजय राजपूत का भाई कुछ लोगों को लेकर अपने घर पहुंचा, तो आरोपी भाग गए। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद आरोपी रात लगभग 8 बजे कार और मोपेड फिर से अजय राजपूत के घर पहुंचे और मारपीट करने लगे। इस झगड़े के बीच अजय के पिता किसन राजपूत को चाकू लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गये। इस बीच उनका पड़ौसी रामेश ढीमर बीच बचाव करने आये तभी आरोपियों ने उसे चाकू मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

इस वारदात के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपियों की कार और मोपेड में आग लगा दी। घटना को लेकर अजय राजपूत ने कहा कि पुलिस ने दोपहर में कुछ आरोपियों को पकड़ा था, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया। इसके बाद ही यह वारदात हुई। चाकू बाजी की इस घटना के बाद युवक की मौत होने से क्षेत्र लोगों में पुलिस की कार्रवाई को लेकर काफी आक्रोश था। सोमवार सुबह बड़ी संख्या में वार्ड की महिला और पुरुष ने पुलिस चिखली पुलिस चौकी का घेराव कर दिया। वहीं बताया जा रहा है कि पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। इधर हत्या और आगजनी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश में जुट गई। इस मामले में सीएसपी पुष्पेंद्र नायक ने कहा कि कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।